MP Weather Today: मध्य प्रदेश के मैदानी इलाके एक बार फिर तेज ठंडी हवाओं से ठिठुर उठे हैं. जिसके बाद शुक्रवार के दिन भोपाल, उज्जैन के साथ ही ग्वालियर-चंबल संभाग में बादल छाए रहे हैं. इसी बीच मौसम विभाग ने अगले एक हफ्ते में प्रदेश के 9 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश और कोहरे का अलर्ट जारी किया है यानी आने वाले कुछ दिन ठंड के लिहाज से प्रदेश के लोगों की मुश्किलें बढ़ाने वाले दिख रहे हैं. अब कैसा रहेगा कल का मौसम, इस रिपोर्ट में देखें सारी अपडेट.
जनवरी का आखिरी हफ्ते, तेज ठंड से कंपेगा एमपी
इसी बीच मौसम विभाग की मानें तो अभी एमपी के ऊपर ड्राय वेदर है. इसके साथ ही भोपाल और प्रदेश के कई हिस्सों में तेज ठंडी हवाओं के चलने के पीछे पहाड़ी इलाकों में बर्फ का गिरना भी बताया जा रहा है. इसके साथ ही मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के अनुसार, जनवरी के आखिरी हफ्ते में ठंड का नया दौर आएगा.
प्रदेश में अगले 9 दिन ठंड दिखाएगी अपना असली रंग
एमपी में मौसम अगले 9 दिन अपने कई रंग दिखाएगा. जिसके चलते दिन के औसतन तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट दर्ज होगी. इसके साथ ही प्रदेश के कई इलाकों में घने बादल, कोहरा और शीतलहर यानी कोल्ड वेव का तेज असर दिखेगा.
प्रदेश के इन 9 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट
एमपी के मौसम ने अचनाक करवट ले ली है. जिसके बाद फिर ठिठुरन बढ़ गई है. इसी बीच मौसम विभाग ने शनिवार को प्रदेश के 9 जिलों में बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की चेतावनी जारी की है. इन 9 जिलों में ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, सतना, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी जिलें शामिल हैं. इसके अलावा बचे हुए शहरों में शीतलहर चलने का अलर्ट रहेगा.
इन जिलों में पड़ेगा घना कोहरा
इसके साथ ही शनिवार और अगले कुछ दिन प्रदेश के ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलें में मौसम विभाग के मुताबिक घने कोहरे का असर दिखेगा. जिसको लेकर Local18 आपको घना कोहरा होने के हालात में विशेष सावधानी बरतने की सलाह देता है.