भोपाल के बैरागढ़ क्रिकेट ग्राउंड में जैन लिगेसी क्रिकेट टूर्नामेंट हो रहा है एसजे इलेवन पहले बल्लेबाजी कर रही है। आज के पहले सेशन में तीन मुकाबले होंगे दूसरा मैच मंटर टाइगर बनाम 360 धुरंधर वहीं तीसरा मैच गौरव इलेवन और प्रगति लेजेंड्स के बीच होगा। कल दूसरे सेशन में रेस्टफुल रॉयल्स और एसजे इलेवन ने अपना मैच जीता और 360 धुरंधर आखिरी गेंद पर मैच जीती।
Source link