Last Updated:
suryakumar yadav touched raghvendra dwivedi feet video: न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे T20 इंटरनेशनल मैच में भारत की जीत के बाद सूर्यकुमार यादव ने थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट रघु (राघवेंद्र द्विवेदी) के पैर छुए. सूर्यकुमार यादव के दिल छू लेने वाले जेस्चर का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. फैंस सूर्यकुमार यादव की तारीफ करते नहीं थक रहे.
नई दिल्ली. भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम की एक बड़ी टेंशन दूर करते हुए फॉर्म में लौट चुके हैं. पिछले कुछ समय से रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे सूर्या ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 82 रन की मैच विनिंग पारी खेलकर टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई. मैच जिताने के बाद डगआउट में जाते समय सूर्यकुमार यादव ने एक शख्स के पैर छुए, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर सबका दिल जीत रहा है. सूर्यकुमार यादव के इस जेस्चर को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. दरअसल, भारतीय कप्तान ने जिस शख्स के पेअर छुए वो कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट राघवेंद्र द्विवेदी हैं, जिन्हें रघु कहा जाता है.