Last Updated:
26 जनवरी को मध्य प्रदेश के मैहर जिले के भटिगंवा स्कूल में गणतंत्र दिवस पर बच्चों को रद्दी कागज पर मिड-डे मील परोसा गया. थाली न होने से हलुआ-पूड़ी स्याही लगे पन्नों पर दिया गया. बच्चे जमीन पर बैठे और यह शर्मनाक तस्वीर वायरल हो रही है. अब प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं.
मैहर. मध्य प्रदेश के मैहर क्षेत्र में गणतंत्र दिवस के उत्साह के बीच शासकीय हाई स्कूल भटिगंवा से एक ऐसी तस्वीर सामने आई जो शिक्षा व्यवस्था की पोल खोल रही है. स्कूली बच्चों को विशेष भोज के नाम पर रद्दी कागज और किताबों के फटे पन्नों पर हलुआ व पूड़ी परोस दी गई. थाली या पत्तल की व्यवस्था न होने से बच्चे जमीन पर बैठकर स्याही लगे कागजों से भोजन करने को मजबूर हुए. यह शर्मनाक घटना मिड-डे मील योजना की लापरवाही को उजागर करती है. सरकारी स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं की कमी बच्चों के स्वास्थ्य व सम्मान पर सवाल खड़ी करने वाले इस घटनाक्रम से पालकों में गुस्सा है.
नाराज लोगों ने कहा कि गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व पर बच्चों को कागज पर खाना परोसना न केवल अमानवीय है बल्कि स्वास्थ्य के लिए घातक भी है. स्वास्थ्य विशेषज्ञ बार-बार चेताते हैं कि प्रिंटिंग स्याही में लेड जैसे रसायन गर्म भोजन से मिलकर पेट संबंधी बीमारियां पैदा कर सकते हैं. सरकारी बजट के बावजूद थालियां न मंगवाना प्रबंधन की उदासीनता दर्शाता है. स्थानीय लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या शिक्षा विभाग बच्चों को सम्मानजनक भोजन भी नहीं दे सकता. यह घटना सतना-मैहर के सरकारी स्कूलों में व्यापक लापरवाही उजागर करती है.
घटना का पूरा विवरण
मैहर के भटिगंवा शासकीय हाई स्कूल में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान मिड-डे मील आयोजित हुआ. स्कूल प्रबंधन ने दावा किया कि थालियां उपलब्ध न होने से रद्दी कागज इस्तेमाल किए. बच्चे खुले में जमीन पर बैठे दिखे. वीडियो वायरल होने से मामला गरमाया.
मुख्य तथ्य बुलेट पॉइंट्स में
- स्थान: शासकीय हाई स्कूल भटिगंवा, जिला मैहर.
- तिथि: 26 जनवरी 2026, गणतंत्र दिवस.
- भोजन: हलुआ, पूड़ी रद्दी कॉपी-किताब पन्नों पर.
- प्रभावित: स्कूली छात्र-छात्राएं.
- स्वास्थ्य जोखिम: स्याही के रसायन से खतरा.
जांच प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप
- वीडियो वायरल होने पर स्थानीय शिकायत दर्ज.
- जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा स्कूल निरीक्षण.
- प्राचार्य से स्पष्टीकरण मांगा.
- मिड-डे मील कमेटी की रिपोर्ट तैयार.
- दोषी कर्मियों पर कार्रवाई के निर्देश.
About the Author
सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्थानों में सजग जिम्मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प…और पढ़ें