टीकमगढ़ बस स्टैंड पर पीने के पानी की टंकी लगेगी: नपा अध्यक्ष-सीएमओ ने किया निरीक्षण, टोंटियां बदलने के निर्देश दिए – Tikamgarh News

टीकमगढ़ बस स्टैंड पर पीने के पानी की टंकी लगेगी:  नपा अध्यक्ष-सीएमओ ने किया निरीक्षण, टोंटियां बदलने के निर्देश दिए – Tikamgarh News




टीकमगढ़ में बुधवार को नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार और सीएमओ ओमपाल सिंह भदोरिया ने बस स्टैंड का जायजा लिया। यह निरीक्षण बस स्टैंड पर पीने के पानी की किल्लत और लंबे समय से खराब पड़ी पानी की टंकी की शिकायतों के बाद किया गया। अधिकारियों ने मौके पर मौजूद दुकानदारों से चर्चा कर उनकी समस्याएं भी सुनीं। दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने बताया कि बस स्टैंड पर पानी की टंकी सालों से बेकार पड़ी है, जिससे यात्रियों को पीने के पानी के लिए भटकना पड़ता है। प्यास बुझाने के लिए लोग मानवीय संवेदना समिति के गर्मी में लगाए जाने वाले प्याऊ पर निर्भर रहते हैं। यात्रियों की इस परेशानी को देखते हुए नपा अध्यक्ष और सीएमओ ने तुरंत व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने नई पानी की टंकी रखने और सभी नलों की टोंटियां बदलने के आदेश दिए हैं। साफ-सफाई और अधिकारियों की मौजूदगी निरीक्षण के दौरान बस स्टैंड के पास बने पार्क की सफाई भी कराई गई। सीएमओ ओमपाल सिंह भदोरिया ने दुकानदारों से अपील की कि वे बस स्टैंड परिसर में गंदगी न फैलाएं और सफाई बनाए रखने में सहयोग करें। इस दौरान पार्षद ध्रुव यादव, अनीस खान और जल विभाग के उपयंत्री सहित नगर पालिका का अमला मौजूद रहा।



Source link