इंदौर के डांसिग कॉप रंजीत को मिली सजा: प्रधान आरक्षक से वापस आरक्षक बनाया, महिला ने चेटिंग को लेकर लगाए थे आरोप – Indore News

इंदौर के डांसिग कॉप रंजीत को मिली सजा:  प्रधान आरक्षक से वापस आरक्षक बनाया, महिला ने चेटिंग को लेकर लगाए थे आरोप – Indore News


इंदौर सहित देशभर में डांसिंग कॉप के नाम से जाने वाले चर्चित ट्रैफिक पुलिसकर्मी रंजीत सिंह को महिला द्वारा लगाए गए झूठे आरोपो के मामले में सजा मिली है। पुलिस विभाग द्वारा उन पर कारवाई करते हुए उन्हें कार्यवाहक प्रधान आरक्षक से वापस आरक्षक बना दिया गया

.

रंजीत सिंह।

देशभर में किया नाम, कई अवॉर्ड मिले रंजीत ने डांसिग जवान को लेकर देशभर में अपनी पहचान बनाई है। कई राज्यो में वह ट्रैफिक संभालने भी गए हैं। वहीं फेसबुक और इंस्ट्राग्राम पर भी उनके लाखों फॉलोअर हैं। उन्हें लेकर हाईकोर्ट जज भी सराहनीय टिप्पणी कर चुके हैं।

ये खबरें भी पढ़ें…

इंदौर के डांसिंग कॉप पर युवती ने लगाया आरोप

इंदौर के डांसिंग कॉप हवलदार रंजीत सिंह पर राधिका सिंह नाम से इंस्टाग्राम आईडी चलाने वाली युवती ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने एक वीडियो वायरल कर कहा है कि ट्रैफिक का सिपाही जो काफी फेमस है। उसने दोस्ती करने के लिए मैसेज किए। इंदौर आने की बात कही। युवती को रंजीत का इस तरह का मैसेज अच्छा नहीं लगा।पूरी खबर देखें जॉन अब्राहम भी कर चुके हैं डांसिंग-कॉप के साथ डांस

इंदौर के चर्चित ट्रैफिक पुलिस कॉन्स्टेबल रंजीत सिंह इन दिनों विवादों में हैं। 25 साल की नौकरी में डेढ़ सौ से भी ज्यादा सम्मान और अवॉर्ड पाने वाले रंजीत की छवि को एक इंस्टाग्राम गर्ल राधिका के साथ उनकी बातचीत वायरल होने के बाद नुकसान पहुंचा है।पूरी खबर देखें



Source link