- Hindi News
- Local
- Mp
- In The Struggle To Book A Slot For The Young Vaccine, Cybercrime Is Under Investigation, Dig Said It Is Too Early To Say Anything
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
वैक्सीन के लिए लोग ऑनलाइन स्लॉट बुक करने में परेशान हो रहे हैं। जानकारी जब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों तक पहुंची तो वे खुद इसकी सच्चाई पता लगाने में जुट गए। टीकाकरण अधिकारी ने देर रात cowin.gov.in साइट खोलकर देखी तो पता चला महज कुछ ही सेकंड में स्लॉट बुक हो गए। उन्होंने कलेक्टर मनीष सिंह को इसकी जानकारी देकर साइबर पुलिस से मामले की जांच करवाने का सुझाव दिया है ।
मामला गंभीर होने पर कलेक्टर ने तत्काल DIG इंदौर से चर्चा की है। इस संबंध में पुलिस की साइबर सेल जांच कर रही है। जल्द ही समस्या दूर होगी। दरअसल, जब 18 से अधिक उम्र के लोगों के लिए कोविड वैक्सीन प्रोग्राम शुरू हुआ, तभी से युवा वैक्सीन के लिए स्लॉट बुक कराने की जद्दोजहद में जुटे हैं।
इस साइट पर लोग वैक्सीन के लिए स्लॉट बुक नहीं कर पा रहे। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. प्रवीण जड़िया ने इस संबंध में खुद जांच की। डॉ. जड़िया ने बताया कि दो दिन पूर्व उन्होंने रात करीब तीन बजे वेबसाइट के माध्यम से स्लॉट बुक करने का प्रयास किया। महज पंद्रह सेकंड में साइट बंद हो गई। कई प्रयास के बाद भी स्लॉट बुक नहीं होने पर डॉ. जड़िया ने टेलीग्राम एप के एक सोशल ग्रुप पर वैक्सीन स्लॉट बुक करने की लिंक का इस्तेमाल किया। उक्त लिंक को क्लिक करते हुए उन्हें मोबाइल पर पांच सेकंड में मैसेज आ रहा है। डॉ. जड़िया ने बताया कि वेबसाइट हैक होने की आशंका में उन्होंने कलेक्टर मनीष सिंह से शिकायत की है। उन्होंने बताया कि राज्य में जो हमारी एमटीएनएच है, उन्हें भी जानकारी दी है। टेक्निकलल टीम प्रयास कर रही है। जल्द प्रक्रिया सरल हो जाएगी। मालूम हो वैक्सीन स्लॉट बुक के लिए सुबह 9 से 11 बजे का समय तय हुआ है।
डॉक्टर प्रवीण जड़िया ने बताया कि लगातार यह शिकायतें मिल रही है कि 18 से 44 साल के नागारिकों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए cowin.gov.in पर रजिस्ट्रेशन और स्लॉट बुकिंग करवाना होता है। लेकिन साइट खुले ही मात्र 15 मिनट में सभी स्लॉट बुक हो जाते है। जिसके कारण लोग पेरशान हो रहे है और कई युवा स्लॉट बुकिंग करने से वंचित हो रहे है। डॉक्टर जड़िया ने बताया 5 मई जब से 18 से 44 वर्ष के नागरिकों को वैक्सीन लगाने का अभियान शुरू किया गया है तब से ही यह दिक्कत सामने आ रही है । इसके पीछे मुझे आशंका है कि कोई वेबसाइट को हैक कर रहा है । जिसकी जांच होनी चाहिए। इसके पूर्व भी जिला स्वास्थ्य विभाग ने वेबसाइट को रात को 3 बजे भी खुलवाया तब भी 15 मिनट में सारे स्लॉट बुक हो गए थे।
मामले में DIG मनीष कपूरिया ने कहा है कि वेबसाइट में जो भी लोग वैक्सीन के लिए बुकिंग कर रहे है, उन्हें दिक्कते आ रही है। लेकिन इसे हैक कहना गलत होगा कि हजारों लोग एक साथ साइट पर लॉगइन कर रहे हो इस कारण यह दिक्कत हो सकती है ।