- Hindi News
- Local
- Mp
- Hoshangabad
- Post Oxygen concentrator Bank Opened In Hoshangabad For Kovid 19 Infected, Will Be Able To Take It Home Free Of Cost For Four To Five Days
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
होशंगाबाद2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
होशंगाबाद। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बांटते संस्था के पदाधिकारी।
- समाजसेवियाें ने शुरू किया श्रीरामाश्रय ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक, 5 लोगों के नंबर किए जारी
हारिए न हिम्मत, बिसारिए न राम काे सार्थक करने वाली वाली कहावत शहर में साकार होती दिखाई दे रही है। शहर में समाजसेवियाें ने श्रीरामाश्रय ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक शुरू किया है। बैंक पोस्ट कोविड-19 के मरीजों को निशुल्क ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराने का काम कर रही है। शहर के समाजसेवी वैभव शर्मा ने उनके परिजनों और मित्रों के साथ मिलकर यह बैंक स्थापित की है। 5 लाख 50 हजार की लागत के ऑक्सीजन कंसंट्रेटर अभी बैंक में है।
जरूरतमद बैंक से अपने घर 4 से 5 दिन के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर ले जा सकते हैं। बैंक हमेशा संचालित रहे इसलिए 5 लोगों के मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं। जो 24 घंटे काम करेंगे। पहले दिन गुराड़िया कला के योगेंद्र सिंह भदौरिया और मालाखेड़ी रोड निवासी राजपाल चड्डा को बैंक ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिए।
एक से 7 लीटर ऑक्सीजन मिलेगी एक घंटे में
शहर में कोरोना संक्रमण में ऑक्सीजन की कमी आने से लोगों को चिकित्सीय आवश्यकता पड़ने पर ऑक्सीजन सुलभ हो सकता रहा है। इसके लिए शहर के समाजसेवी लोगों ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक बनाया है। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक में 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन रखी है, जो 1 से 7 लीटर तक ऑक्सीजन प्रति घंटा हवा से निकालकर जरूरतमंद को दे सकती है। विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा और पूर्व विधायक गिरिजाशंकर शर्मा ने भी इसमें सहयाेग कर मार्गदर्शन दिया है।
श्रीरामाश्रय सेवा समिति और क्षितिज सामाजिक संस्था से यह ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक काे मिले हैं। जरूरतमंद व्यक्ति सेवा समिति के सदस्यों से संपर्क कर निशुल्क ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्राप्त कर सकते हैं।