Last Updated:
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 40 दिनों में 6,300 इलेक्ट्रिक वाहन डिलीवर किए, जिसमें BE 6 और XEV 9e शामिल हैं. पहले दिन 30,179 यूनिट्स बुक हुईं. XEV 9e की मांग 59% रही.
हाइलाइट्स
- महिंद्रा ने 40 दिनों में 6,300 इलेक्ट्रिक वाहन डिलीवर किए.
- पहले दिन 30,179 यूनिट्स बुक हुईं, बुकिंग वैल्यू 7,472 करोड़ रुपये.
- XEV 9e की मांग 59% रही, टॉप ट्रिम को ग्राहक चुन रहे हैं.
नई दिल्ली. महिंद्रा एंड महिंद्रा ने Q4 अर्निंग्स कॉल यानी कमाई के मामले में घोषणा की कि भारत में सिर्फ 40 दिनों में कंपनी ने 6,300 इलेक्ट्रिक वाहन (EV) डिलीवर किए हैं. इन वाहनों में हाल ही में लॉन्च किए गए बॉर्न इलेक्ट्रिक वाहन, BE 6 और XEV 9e शामिल हैं. दोनों EVs ने इतिहास रच दिया जब पहले दिन 30,179 यूनिट्स बुक की गईं और बुकिंग वैल्यू 7,472 करोड़ रुपये था.
भारतीय SUV निर्माता ने 20 मार्च, 2025 से BE 6 और XEV 9e के टॉप-ऑफ-द-लाइन वेरिएंट्स, पैक थ्री, की डिलीवरी शुरू की. महिंद्रा ने बताया कि मांग में 59% EVs फ्लैगशिप मॉडल, XEV 9e, हैं और ग्राहक टॉप ट्रिम को चुन रहे हैं. महिंद्रा ने यह भी कहा कि इन दोनों EV SUVs की बाकी बुकिंग्स का वेटिंग पीरियड लगभग 4 से 5 महीने है.
682 किमी की रेंज
महिंद्रा BE 6 और XEV 9e महिंद्रा द्वारा इन-हाउस विकसित INGLO स्केटबोर्ड इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर आधारित हैं. दोनों वाहनों में दो बैटरी पैक विकल्प उपलब्ध हैं — 59 kWh और 79 kWh. पहले वाले में BE 6 पर 557 किमी की रेंज मिलती है और दूसरे वाले में 682 किमी की रेंज मिलती है, जबकि XEV 9e में वही बैटरी पैक विकल्प क्रमशः 542 किमी और 656 किमी की रेंज देते हैं.