शहडोल में ट्रक से 6 इंजन-20 पट्टे जब्त, आरोपी गिरफ्तार: सोहागपुर पुलिस की चेकिंग में 30 लाख के चोरी के वाहन पार्ट्स मिले – Shahdol News

शहडोल में ट्रक से 6 इंजन-20 पट्टे जब्त, आरोपी गिरफ्तार:  सोहागपुर पुलिस की चेकिंग में 30 लाख के चोरी के वाहन पार्ट्स मिले – Shahdol News


पुलिस की चेकिंग में ट्रक से चोरी के वाहन पार्ट्स मिले

शहडोल के सोहागपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने चोरी के वाहन पार्ट्स से भरा एक ट्रक पकड़ा है। ट्रक से 6 इंजन, 20 कमानी पट्टे और एक गियर बॉक्स जब्त किया गया है।

.

यह सामान गोरतरा गांव के पास पकड़ा गया और इसकी कुल कीमत करीब 30 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में 56 वर्षीय मुन्ना उर्फ यादवेन्द्र सराफ को गिरफ्तार किया है, जो गोरतरा का निवासी है।

पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव की स्पेशल टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि गोरतरा के पास एक ट्रक में चोरी का कबाड़ लाया जा रहा है। इस पर पुलिस ने शहडोल-बुढार रोड पर गोरतरा गांव के पास चेकिंग अभियान चलाया।

जांच के दौरान एक संदिग्ध ट्रक (MP18 GA 3200) को रोका गया। तलाशी लेने पर उसमें भारी मात्रा में वाहन के कीमती पार्ट्स मिले।

जब्त ट्रक का नंबर एमपी 18 जीए 3200 है

थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पांडे ने बताया कि जब्त सामान में छह गाड़ियों के इंजन, बीस कमानी पट्टे और एक गियर बॉक्स शामिल है।

आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और अब यह जांच की जा रही है कि ये पार्ट्स कहां से चोरी किए गए थे।

पुलिस को संदेह है कि इस पूरे मामले में एक बड़ा गिरोह शामिल हो सकता है। जिले के बुढार और सोहागपुर क्षेत्र में पहले से ही कबाड़ की अवैध दुकानों के खिलाफ शिकायतें मिलती रही हैं। पुलिस ने इन दुकानों पर पूर्व में भी कार्रवाई की थी, लेकिन कारोबार लगातार जारी था।



Source link