Last Updated:
Maruti Grand Vitara Zeta Plus Car: ग्रैंड विटारा जीटा प्लस गाड़ी है. यह स्ट्रांग हाइब्रिड गाड़ी है. अगर हम इसकी टोटल कीमत की बात करें तो 22 लाख रुपए है, लेकिन आप मात्र 2 लाख रूपए का डाउन पेमेंट देकर ईएमआई पर इसे …और पढ़ें
हाइलाइट्स
- 2 लाख के डाउन पेमेंट पर 22 लाख की ग्रैंड विटारा खरीदें.
- गाड़ी पर 1 लाख की सरकारी सब्सिडी मिलेगी.
- यह स्ट्रांग हाइब्रिड गाड़ी पेट्रोल और बैटरी दोनों से चलती है.
22 लाख की गाड़ी 2 लाख में ले जाएं
सरकार की तरफ से दी जा रही सब्सिडी
इसके अलावा सरकार की तरफ से इस पर एक लाख की सब्सिडी भी दी जा रही है. इसके साथ ही 33 माइलेज के ऊपर इसे अवार्ड भी मिल चुका है. ईएमआई पर अगर कोई इच्छुक गाड़ी को लेना चाहता है. तो उसे मात्र 2 लाख जमा करके गाड़ी दे दी जाएगी. उन्होंने कहा कि 90% का फाइनेंस कस्टमर का हमारी तरफ से हो जाता है.