Last Updated:
Sonam Raghuvanshi case Update : पति राजा रघुवंशी की हत्या के बाद सोनम ने इंदौर में प्रेमी राज कुशवाहा के घर में 5 रातें बिताई थीं. बाद में फ्लैट में शिफ्ट हो गई थी. ससुराल में सिर्फ चार दिन रही. राजा के साथ एक …और पढ़ें
पति राजा रघुवंशी की हत्या के बाद सोनम ने इंदौर में प्रेमी राज कुशवाहा के घर में गुजारी थीं 5 रातें…
हाइलाइट्स
- सोनम ने प्रेमी राज के घर में 5 दिन बिताए.
- सोनम ने राजा की हत्या के बाद फ्लैट में शिफ्ट किया.
- सोनम की शादी में कुंडली नहीं मिलाई गई थी.
इंदौर/नई दिल्ली. राजा रघुवंशी हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासों का सिलसिला जारी है. नए खुलासे के मुताबिक, राजा की हत्या के बाद सोनम इंदौर में प्रेमी राज कुशवाहा के घर में 5 दिन ठहरी थी. उस समय राज कुशवाहा का परिवार अपने गांव यूपी में था. पांच दिन राज के साथ रहने के बाद सोनम फ्लैट में शिफ्ट हो गई थी. फ्लैट से ही सोनम शिलांग पुलिस की हर गतिविधि पर नजर रख रही थी. एसआईटी का कहना है कि सोनम 30 मई से आठ जून तक हीराबाग कॉलोनी के एक फ्लैट में ठहरी थी. फ्लैट राज ने दोस्त विशाल उर्फ विक्की के नाम से किराए पर लिया गया था. इसके पहले सोनम राज कुशवाह के घर लक्ष्मणपुरा में पूरे पांच दिन रही. राज की मां चुन्नीबाई दो बेटियों के साथ 26 अप्रैल को गांव रामपुर (फतेहपुर, उत्तर प्रदेश) गई थी. राज रात में सोनम को घर ले गया और दोनों पति-पत्नी की तरह साथ में रहे. 31 मई को राज का परिवार वापस इंदौर लौटने वाला था. ऐसे में राज ने 30 मई को रात करीब 12 बजे सोनम को हीराबाग स्थित फ्लैट पर ले गया.
राजा के साथ एक ही थाली में खाया खाना
राजा की मां ने बताया कि सोनम ससुराल ज्यादातर समय अपने कमरे में ही रही. पहले दो दिन तो राजा और सोनम ने एक थाली में ही खाया भी. इतना ही नहीं, उसने एक दिन राजा को खाना भी परोसा और कॉफी भी बनाई. वह मोबाइल पर नजर रखती थी और कुछ न कुछ करती रहती थी. राजा की भाभी वर्षा रघुवंशी ने बताया कि 14 मई को सोनम मेरी सास और परिवार के अन्य लोगों के साथ खजराना गणेश मंदिर गई थी. किचन में काम तो नहीं किया लेकिन वह हमारे साथ अच्छे से रहती थी. कभी नहीं सोचा था कि वह ऐसी कुछ प्लानिंग कर रही है.
सभी आरोपियों को क्राइम सीन पर ले गई मेघालय पुलिस
इसी बीच, मेघालय पुलिस मंगलवार को सभी आरोपियों को क्राइम सीन पर ले गई. क्राइम सीन रिक्रिएट करवाया. जांच में खुलासा हुआ कि राजा रघुवंशी की हत्या में एक नहीं दो डाव का इस्तेमाल किया गया था. अभी 1 डाव बरामद नहीं हुआ है. जिस खाई में राजा का शव फेंका गया, दूसरा डाव भी वहीं फेका गया था. राजा पर तीन वार किए गए. तीनो ने एक-एक वार किया था. अभी तक सोनम का फोन को बरामद नहीं हुआ है. मेघालय पुलिस का कहना है कि हत्या की वजह लव ट्रैंगेल के अलावा कुछ और भी हो सकता है, जांच जारी है.
विशाल ने किया था पहला वार
SP विवेक सियेम ने आगे कहा, ‘ सोनम पहले ही अपराध और बाकी सब स्वीकार कर लिया है. आज हमने क्राइम सीन रिक्रिएशन किया कि वह कहां खड़ी थी, उसकी क्या भूमिका थी, आज सब कुछ सामने आ गया. मैंने पहले ही बता दिया है कि कैसे इन तीन लोगों ने राजा को मारा और सोनम वहां थी और फिर उसने फोन को नष्ट कर दिया. यह सब प्री-प्लांड था. राजा को तीनों ने मारा है, तीनों ने ही उसके शव को फेंका.’
An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M…और पढ़ें
An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M… और पढ़ें