Last Updated:
How to check tyre tread depth with coin: यदि आपको टायर के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो आज हम आपको टायर की लाइफ चेक करने का तरीका बता रहे हैं.
सिक्के की मदद से जाने ट्रैक्टर टायर की लाइफ
रायबरेली: ट्रैक्टर किसानों के कई काम आसान करता है इसलिए इसे हमेशा मेंटेन भी रखना चाहिए. वैसे तो ट्रैक्टरों में जल्दी कोई कमी या खराबी नहीं आती लेकिन इनके टायर जरूर खराब होते हैं. हालांकि, टायर के मेंटेनेंस पर ध्यान न देने की वजह से कई बार भारी नुकसान हो जाता है. दूसरा नुकसान यह भी होता है कि टायर सही से मेंटेन नहीं होने पर ट्रैक्टर एवरेज भी कम देता है. इससे डीजल भी खपत बढ़ जाती है और फिर इससे ट्रैक्टर के इंजन पर लोड बढ़ता है और उसमें भी कमी-खराबी आने लगती है. तो आज हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं कि ट्रैक्टर के टायर को मेंटेन कैसे रखें.
ट्रैक्टर मशीनरी के क्षेत्र में 20 वर्षों का अनुभव रखने वाले ट्रैक्टर मैकेनिक जय सिंह ने लोकल 18 को बताया कि ट्रैक्टर टायर की लाइफ जानने के लिए किसान एक सिक्के का भी प्रयोग करके आसानी से इसकी लाइफ पता लगा सकते हैं. इसके लिए बस उन्हें कुछ टिप्स फॉलो करने होंगे. जय सिंह ने सिक्के से ट्रैक्टर के टायर की लाइफ जानने का तरीका भी बताया.
2. ट्रैक्टर टायर की ग्रिप में एक सिक्का फंसाए. यदि सिक्का का एक चौथाई भाग ग्रिप के अंदर जाता है तो ट्रैक्टर टायर की लाइफ 50% बची हुई है.
इस ट्रिक से आप सिर्फ ट्रैक्टर ही नहीं बल्कि बाइक और अन्य वाहनों के टायर की लाइफ भी चेक कर सकते हैं.