- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Jyotiraditya Scindia In Indore Visit | Madhya Pradesh Minister Tulsi Silawat And Other Welcomes BJP Rajya Sabha MP Jyotiraditya Scindia
इंदौर5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भाजपा नेता सिंधिया के स्वागत के लिए मंत्री तुलसी सिलावट एयरपोर्ट पहुंचे।
- सिंधिया कांग्रेस से भाजपा में शामिल होने के बाद पहली बार शहर आ रहे हैं
- नगर निगम ने अब तक पोस्टर लगाने वालों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की है
भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार को इंदौर और उज्जैन के दौरे पर हैं। उनके स्वागत के लिए दोपहर में मंत्री तुलसी सिलावट एयरपोर्ट पहुंचे और खुद पूरी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सिंधिया के आगमन को लेकर कांग्रेस विरोध प्रदर्शन कर रही है। सुबह कांग्रेस नेता चिंटू चौकसे की गिरफ्तारी के बाद विधायक संजय शुक्ला और शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल शांतिपूर्वक विरोध दर्ज करवाने एयरपोर्ट पर पहुंचे। एयरपोर्ट के बाहर कांग्रेस और भाजपा दोनों के ही कार्यकर्ताओं का हुजूम रहा। एक स्वागत के लिए पहुंचा था तो दूसरा विरोध के लिए।

कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला भी एयरपोर्ट पहुंचे।
कांग्रेस के शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने कहा कि कांग्रेसियों ने स्कूल फीस माफी के लिए हस्ताक्षर अभियान का कार्यक्रम रखा था। इसके अलावा बिजली बिल को कम करने की मांग को लेकर कांग्रेसी आवाज उठा रहे थे। इन्हीं मुद्दों को लेकर हम हस्ताक्षर अभियान चला रहे थे। हमारी मांग थी कि सरकार स्कूलों की फीस माफ करवाए और राजस्थान, छत्तीसगढ़ सरकार की तरह स्कूल संचालकों के नुकसान की भरवाई शिवराज सरकार करे। भाजपा सरकार ने हमारे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सिंधिया को काले झंडे दिखाने के लिए यह प्रदर्शन नहीं हो रहा था, यह उनकी सोच थी हमारी सोच फीस और बिजली बिल माफी थी।

कांग्रेस शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने कहा – हम फीस माफी को लेकर विरोध कर रहे थे।
पूरा सुपर कॉरिडोर बैनर, झंडों से पटा
नगर निगम ने इंदौर शहर को पोस्टर, बैनर, होर्डिंग मुक्त करने का ऐलान कर रखा है, लेकिन सोमवार को नगर निगम की इस मुहिम को धता बताते हुए भाजपा नेताओं ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के स्वागत में पूरे सुपर कॉरिडोर को झंडे, बैनर और पोस्टरों से पाट दिया। नगर निगम ने अब तक पोस्टर लगाने वालों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की है। निगम ने इसके पहले बैनर पोस्टर लगाने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की थी। कई बार तो विवाद की भी स्थिति बनी थी।

सुपर कॉरिडोर पर सिंधिया के स्वागत में लगे पोस्टर।
ऐसा है सिंधिया का कार्यक्रम
भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 17 अगस्त को इंदौर आएंगे। अब वे मंत्री उषा ठाकुर और सांसद शंकर लालवानी के घर नहीं जाकर विधायक रमेश मेंदोला के घर जाएंगे। जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने बताया सिंधिया पहले उज्जैन में रहेंगे, जहां उनके कई कार्यक्रम हैं। शाम सात से 6.50 से 7.50 तक यहां रहेंगे और चुनिंदा कार्यकर्ताओं-नेताओं से चर्चा करेंगे। 8.05 बजे पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के घर सिंधिया जाएंगे, जहां कुछ देर रुककर राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से उनके घर मिलेंगे। रात्रि विश्राम इंदौर में करेंगे। सुबह दिल्ली रवाना होंगे।

लवकुश चौराहे पर भारी पुलिसबल मौजूद है।
0