करोड़ों की धोखाधड़ी का आरोपी राजेश शर्मा भागा विदेश, 2 महीने पहले पड़ा था छापा

करोड़ों की धोखाधड़ी का आरोपी राजेश शर्मा भागा विदेश, 2 महीने पहले पड़ा था छापा


Last Updated:

Bhopal News: करोड़ों की धोखाधड़ी का आरोपी राजेश शर्मा पिछले कई वर्षों से बड़े ब्यूरोक्रेट का पैसा बाजार में लगा रहा था. राजेश शर्मा पर किसानों की जमीनें हड़पने का भी आरोप है.

राजेश शर्मा के खिलाफ 9 जून को EOW में मामला दर्ज हुआ था.

रिपोर्ट- रमाकांत दूबे, भोपाल. मध्य प्रदेश में करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी का हाई-प्रोफाइल आरोपी बिल्डर राजेश शर्मा विदेश भाग गया है. वह गिरफ्तारी से बचने के लिए विदेश भागा. त्रिशूल कंस्ट्रक्शन के मालिक राजेश शर्मा के खिलाफ 9 जून को EOW में मामला दर्ज हुआ था. 11 जून को वह विदेश गया था. उसने गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए आवेदन किया. आज यानी गुरुवार को आवेदन किया और एक दिन में ही शुक्रवार (20 जून) को सुनवाई के लिए मामला लिस्ट हो गया है. दो महीने पहले राजेश शर्मा के घर पर इनकम टैक्स का छापा भी पड़ा था.

मिली जानकारी के अनुसार, राजेश शर्मा पिछले कई सालों से बड़े ब्यूरोक्रेट का पैसा बाजार में लगा रहा था. राजेश पर किसानों की जमीनें हड़पने का भी आरोप है. त्रिशूल कंस्ट्रक्शन के मालिक राजेश शर्मा पर करीब 250 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप है.

किसी भी प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री नहीं होने दी जाए
गौरतलब है कि इसी साल जनवरी में इनकम टैक्स ने बिल्डर राजेश शर्मा और उनकी पत्नी की 24 संपत्तियों को अटैच कर दिया था. एक बेनामी संपत्ति भी अटैच की गई थी. इन संपत्तियों की कीमत 100 करोड़ रुपये से ज्यादा थी. आयकर विभाग ने पंजीयन विभाग को पत्र लिखकर प्रॉपर्टी खरीद-फरोख्त पर रोक लगा दी थी. पत्र में लिखा था कि राजेश शर्मा के स्वामित्व वाली किसी भी प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री नहीं होने दी जाए. विभाग की जांच में खुलासा हुआ था कि राजेश ने अपनी पत्नी और कर्मचारियों के नाम पर संपत्ति खरीदी थी.

आयकर विभाग को मिले थे बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 18 दिसंबर 2024 को रियल एस्टेट और निर्माण से जुड़ी कंपनियों के यहां छापेमारी की थी. त्रिशूल कंस्ट्रक्शन, क्वालिटी और ईशान बिल्डर्स के ठिकानों पर छापेमारी की गई थी. इस दौरान विभाग को राजेश शर्मा और अन्य प्रॉपर्टी डीलरों से बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज मिले थे. साथ ही 10 करोड़ रुपये कैश और 25 से ज्यादा लॉकर्स की जानकारी भी मिली थी.

homemadhya-pradesh

करोड़ों की धोखाधड़ी का आरोपी राजेश शर्मा भागा विदेश, 2 महीने पहले पड़ा था छापा



Source link