Ind vs Eng 1st Test: इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में डेब्यू कर सकते हैं 2 भारतीय, एक का 100℅ पक्का

Ind vs Eng 1st Test: इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में डेब्यू कर सकते हैं 2 भारतीय, एक का 100℅ पक्का


नई दिल्ली. भारत-इंग्लैंड (India vs England) टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला आज हेडिंग्ले में खेला जाना है. दोनों टीमें इसके लिए तैयार है. शुभमन गिल टीम इंडिया की कमान संभालेंगे तो वहीं, इंग्लैंड की कप्तानी बेन स्टोक्स के हाथों में होगी. इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग XI की घोषणा पहले ही कर दी है. जबकि भारत टॉस के समय अपनी प्लेइंग XI का ऐलान करेगा. भारत के लिए इस मैच में अर्शदीप सिंह और साईं सुदर्शन का डेब्यू करना तय माना जा रहा है.

अर्शदीप सिंह और साईं सुदर्शन ने भारत के लिए वनडे मुकाबले तो खेले हैं लेकिन अब तक वह टेस्ट में नहीं खेले हैं. लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में उनका डेब्यू तय माना जा रहा है. शुभमन गिल ने साईं सुदर्शन के साथ आईपीएल में ओपनिंग साझेदारी की है. ऐसे में यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह अपने ज्यादा जाने पहचाने प्लेयर को प्लेइंग XI में शामिल कर सकते हैं. हालांकि, ये सब तो टॉस के बाद ही पता चलेगा.

इंग्लैंड क्रिकेट टीम की प्लेइंग XI- जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टोंग, शोएब बशीर

भारत की संभावित प्लेइंग XI- यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नितीश रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह

लगातार अपडेट्स के लिए जुड़े रहे…



Source link