मुरैना में गौसेवकों ने बिजली कंपनी कार्यालय तथा नगर निगम कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। इस मौके पर वह करंट से चिपक कर मरी गाय को लेकर पहुंचे थे। उन्होंने रास्ता जाम की। बाद में पुलिस की मदद से जाम हटवाया गया। उनकी मांग थी कि बिजली कंपनी के विद
.
पिछले दिन एक गाय की मौत हो चुकी है। इसके पीछे मुख्य कारण विद्युत पोलों के पास स्थानीय लोगों द्वारा कचरा डाला जाना है। उसे हटाया जाए और पोलों के चारों तरफ तार फेंसिंग कराई जाए।
बीते दिनों मुरैना में कुछ जगहों पर विद्युत पोलों से चिपक कर दो-तीन गायों की मौत हो चुकी है। इसके बाद गौ सेवकों ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए बिजली कंपनी दफ्तर और नगर निगम कार्यालय का घेराव किया। सबसे पहले गोसेवक एमएस रोड स्थित बिजली कंपनी कार्यालय के बाहर पहुंची और रोड पर धरना देकर बैठ गए।
उनके धरना देने से दोनों तरफ का आवागमन बाधित हो गया। इसके बाद बिजली कंपनी के महाप्रबंधक वीएस दांगी मौके पर पहुंचे और उनकी बात सुनी। उन्होंने आश्वासन दिया है कि अगर नगर निगम बिजली के पोलों के पास मौजूद कचरे के ढेरों को हटाती है, तो पोलों के आसपास गार्डनिंग करा दी जाएगी।
नगर निगम कार्यालय के बाहर सड़क पर बैठकर प्रदर्शन किया।
नगर निगम कार्यालय के बाहर धरना इसके बाद गौसेवक नगर निगम कार्यालय पहुंचे और उन्होंने वहां पर धरना प्रदर्शन किया। उनकी मांग थी कि शहर में जितने भी बिजली के खंभे हैं उनके पास मौजूद कचरे के ढेरों को हटाया जाए, जिससे गोवंश खंबों के पास न पहुंचे।
यह भी रखी मांगे
- बड़ोखर स्थित मीट की दुकानों को हटाया जाए। दुकानदारों द्वारा मीट के टुकड़ों को इधर-उधर फेंका जाता है, जिसे आवारा कुत्ते खाते हैं और गायों पर आक्रमण करते हैं।
- शहर के खुले नालों को साफ कराया जाए। आए दिन गोवंश उनमें गिर रहा है।
- बड़ोखर स्थित गंदे तालाब को साफ करने की मांग की है। तालाब के किनारे बाउंड्री वॉल बनाने की भी मांग की है जिससे गोवंश उसमें न गिर सके।
- आवारा गोवंश के घायल होने पर उसे तुरंत इलाज के साथ-साथ गोशाला में भेजने की भी मांग की है।

करंट लगने से गाय की मौत
गोसेवक रुद्र प्रताप सिंह का कहना है कि बिजली के खंबों पर कचरा डला रहता है, जिसे हटाया नहीं जाता है। उसे खाने के लिए गोवंश पहुंचता है और करंट से चिपक कर उसकी मौत हो जाती है। बीते दिनों दो-तीन गोवंश की मौत हो चुकी है।

वीएस दांगी, महाप्रबंधक, मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी मुरैना
वहीं नगर निगम कमिश्नर सत्येंद्र धाकरे ने कहा बिजली के खंबों के पास डाले गए कचरे को हटाया जाएगा। तार फेंसिंग कराने के लिए बिजली कंपनी को पत्र लिखा जाएगा। मीट की दुकानों को हटाया जाएगा।

सत्येन्द्र धाकरे, नगम कमिश्नर, मुरैना
कचरा डालने के कारण मर रहा गौवंश हमारे विद्युत पोलों के पास कचरा होने के कारण गोवंश उन्हें खाने के लिए आता है और करंट की चपेट में आ जाता है- वीएस दांगी, महाप्रबंधक, मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी, मुरैना।