विदिशा में स्कूली ऑटो, वैन और बसों की जांच: 190 में से 7 वाहन मिले नियम विरुद्ध, 4 जब्त; 16,500 रुपए जुर्माना वसूला – Vidisha News

विदिशा में स्कूली ऑटो, वैन और बसों की जांच:  190 में से 7 वाहन मिले नियम विरुद्ध, 4 जब्त; 16,500 रुपए जुर्माना वसूला – Vidisha News


विदिशा में कलेक्टर के निर्देश पर जिला परिवहन विभाग और यातायात पुलिस ने स्कूली वाहनों की जांच अभियान शुरू किया। दुर्गा नगर चौराहे से शुरू हुए इस अभियान में स्कूली ऑटो, वैन और बसों के दस्तावेजों की जांच की गई।

.

टीआई आशीष राय और आरटीओ गिरजेश वर्मा के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई की। जिले में कुल 190 स्कूल वाहन रजिस्टर्ड हैं। इनमें 7-सीटर वैन से लेकर बड़ी बसें शामिल हैं। इसके अलावा कई ऑटो भी स्कूली बच्चों को लाते-ले जाते हैं।

जांच में 7 वाहन नियम विरुद्ध पाए गए। 3 वाहनों से 16,500 रुपए का शमन शुल्क वसूला गया।

स्कूली वाहनों की फिटनेस जांच करते हुए पुलिसकर्मी।

4 वाहनों को किया जब्त

4 वाहन जब्त कर जिला परिवहन कार्यालय में रखे गए। एक यात्री बस में अग्निशमन यंत्र नहीं मिला और फिटनेस रिपोर्ट में खामी थी। इस बस का फिटनेस प्रमाण पत्र निरस्त कर दिया गया। टीम ने बेतवांचल कॉलेज और अटारी खेजड़ा परिसर में खड़े स्कूल वाहनों की भी जांच की। आरटीओ गिरजेश वर्मा ने बताया कि यह अभियान जारी रहेगा। विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई होगी।



Source link