राजेन्द्र नगर क्षेत्र के भीमनगर में रहने वाले 24 वर्षीय सुनील धुनधाड़े ने सोमवार को जहर खा लिया। तबीयत बिगड़ने पर उसने दोस्त विकास को फोन किया, जिसने उसे एमवाय अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान सुनील की मौत हो गई। अस्पताल ले जाते समय सुनील ने दोस्त
.
संयोगितागंज पुलिस ने शव पोस्ट मार्टम के लिए भिजवा दिया है। वहीं मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि सुनील अपने भाई के ऑफिस में पार्सल डिलेवरी का काम करता था। उसने अस्पताल जाते हुए दोस्त विकास को महिला दिव्या के बारे में बताया था। वहीं विकास ने बताया कि सुनील की नजदीकी तलाकशुदा महिला दिव्या से बढ़ी और वे लिव इन में रहने लगे।
दिव्या को मोबाइल पर किया मैसेज
सुनील ने गृहस्थी का पूरा सामान खरीदा और परिवार से अलग महिला के साथ रहने लगा था। दो माह पहले सुनील और दिव्या के बीच कहासुनी हुई और दिव्या उसे छोड़कर चली गई। तब से सुनील तनाव में रहने लगा। सोमवार को भी सुनील ने दिव्या से फोन पर बात की और मैसेज किया था।
पारिवारिक विवाद में व्यापारी ने खाया जहर
सिमरोल के दातोदा में रहने वाले हाट बाजार व्यापारी 25 वर्षीय नारायण पुत्र मनसुख लाल कसेरा ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि परिवार में कहासुनी के चलते उसने यह कदम उठाया। उसका भाई गोलू उसे उपचार के लिए एमवाय लेकर पहुंचा। जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
परिवार ने बताया कि सोमवार शाम नारायण ने जहर खाया था। उसे नजदीक में स्थित दो निजी अस्पताल लेकर गए। जहां से डॉक्टरों ने उसे एमवाय अस्पताल भेज दिया। यहां उसकी मौत हो गई। दोस्तों के मुताबिक परिवार में किसी बात को लेकर आपसी कहासुनी हुई थी। इसके बाद नारायण की मां ने उसकी पत्नी को मायके भेज दिया। नारायण की शादी को करीब 4 साल हो गए। वह हाट बाजार में व्यापार करता था।