पत्नी को नहीं बनाना था संबंध, पति नहीं कर पाया कंट्रोल, मोबाइल पर शुरू की रिकॉर्डिंग, फिर बीवी के गले में…

पत्नी को नहीं बनाना था संबंध, पति नहीं कर पाया कंट्रोल, मोबाइल पर शुरू की रिकॉर्डिंग, फिर बीवी के गले में…


Last Updated:

Bhind Husband Wife News: भिंड जिले के ऊमरी थाना क्षेत्र के पुलेह गांव का बताया जा रहा है. जब तीन बजे रात जबर सिंह शराब के नशे में धुत होकर घर आया. उसने पत्नी से संबंध बनाने के लिए कहा. पत्नी ने विरोध किया लेकिन…और पढ़ें

पत्नी ने संबंध बनाने से किया इनकार को कर दी हत्या (सांकेतिक तस्वीर)

भिंड: मध्य प्रदेश के भिंड जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां शराब के नशे में धुत एक पति ने अपनी पत्नी से शारीरिक संबंध बनाने की जिद करने लगा. लेकिन पत्नी को ये बात पसंद नहीं आई, जिसके बाद उसने संबंध बनाने से इनकार कर दिया. इस बात पर पति को गुस्सा आ गया और उसने अपने फोन का कैमरा चालू किया और कुछ ऐसा किया, जिससे सबके होश उड़ गए. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है.

दरअसल, मध्य प्रदेश के भिंड जिले के पुलेह गांव में गुरुवार देर रात पति, जबर सिंह जाटव शराब के नशे में मदहोश होकर घर पहुंचा. उसने अपनी पत्नी से शारीरिक संबंध बनाने की मांग की, लेकिन पत्नी ने ऐसा करने से मना कर दिया और सोने चली गई. इससे गुस्साए जबर सिंह ने अपने मोबाइल का कैमरा ऑन किया और वीडियो रिकॉर्डिंग शुरू कर दी. उसने पत्नी के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की, लेकिन पत्नी ने उसे धक्का देकर विरोध किया. गुस्से में आकर जबर सिंह ने पहले अपनी पत्नी के साथ मारपीट की और फिर उसके गले पर पैर रखा और पैर से ही गला दबा दिया. नशे में चूर जबर सिंह को इस बात का अहसास तक नहीं हुआ कि उसने क्या कर दिया. इसके बाद वह अपनी पत्नी की लाश के पास ही बिस्तर पर सो गया.

सुबह जब नींद खुली, तो…
सुबह जब उसकी नींद खुली और नशा उतरा, तो अपनी पत्नी की लाश को बिस्तर पर देखकर वह फूट-फूटकर रोने लगा. उसने तुरंत अपने पिता को घटना की जानकारी दी और फिर ऊमरी थाने पहुंचकर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. उसने पुलिस से कहा, ‘साहब, मुझे गिरफ्तार कर लो. मैंने शराब के नशे में अपनी बीवी को मार डाला.’ जबर सिंह की बात सुनकर पुलिस हैरान रह गई. पुलिस तुरंत उसके साथ उसके घर पहुंची, जहां बिस्तर पर युवती की लाश पड़ी थी. लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया.

चार महीने पहले हुई थी शादी
मृतका की शादी 10 फरवरी 2025 को पुलेह गांव निवासी भारत जाटव के बेटे जबर सिंह के साथ हुई थी. शादी के महज चार महीने बाद ही दोनों के बीच अक्सर विवाद होने लगे थे. मृतका के भाई दीपू जाटव ने आरोप लगाया कि उसकी बहन की हत्या में जबर सिंह के साथ उसके पिता भी शामिल हैं. दीपू ने बताया कि उसकी बहन की एक अंगुली कटी हुई थी और चेहरे पर चोट के निशान भी मौजूद थे. घटना की सूचना मिलते ही मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंच गए और पूरे मामले की गहन जांच की मांग की.

homemadhya-pradesh

पत्नी को नहीं बनाना था संबंध, पति नहीं कर पाया कंट्रोल, रिकॉर्डिंग कर बीवी…



Source link