MP इवनिंग न्यूज बुलेटिन में आज दिनभर की 10 चुनिंदा बड़ी खबरों को VIDEO में देखने के लिए ऊपर क्लिक करें।
.
दिनभर की 10 बड़ी खबरों को विस्तार से यहां पढ़ भी सकते हैं। तो आइए जानते है, एमपी में आज, क्या रहा खास।
1.हेमंत खंडेलवाल एमपी भाजपा के नए अध्यक्ष; सीएम मोहन यादव हाथ पकड़कर मंच पर लेकर गए बैतूल विधायक हेमंत विजय खंडेलवाल निर्विरोध मध्यप्रदेश बीजेपी अध्यक्ष चुन लिए गए हैं। नामांकन प्रक्रिया के दौरान सीएम डॉ. मोहन यादव खंडेलवाल के प्रस्तावक बने। भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने मंत्री वीरेंद्र खटीक के बगल में बैठे हेमंत खंडेलवाल को इशारा किया। इसके बाद सीएम मोहन यादव उनका हाथ पकड़कर मंच पर लेकर पहुंचे। उन्होंने नामांकन दाखिल कराया। पढ़ें पूरी खबर
2. संपतिया बोलीं- मेरी सच्चाई सीएम को पता, वो जवाब देंगे:1000 करोड़ की घूसखोरी का आरोप मध्यप्रदेश की पीएचई मंत्री संपतिया उईके ने अपने ऊपर लगे 1000 करोड़ के कमीशन लेने के आरोप पर मंगलवार को कहा कि मैं बिल्कुल सही हूं, सांच को आंच नहीं…। जिस तरह से जांच करें, मुझे कोई दिक्कत नहीं है। मेरी सच्चाई मुख्यमंत्री को पता है, वो जवाब देंगे। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि अपने ही विभाग की मंत्री के खिलाफ जांच बैठाने वाले अफसर पर कार्रवाई होगी। पढ़ें पूरी खबर
3.भोपाल समेत 25 जिलों में बारिश, श्योपुर में क्वारी नदी उफनी; अगले 4 दिन तेज बारिश का अलर्ट मध्यप्रदेश में मंगलवार को भी बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव रहा। भोपाल समेत 25 जिलों में बारिश हुई। वहीं, बालाघाट में सबसे ज्यादा पौने 2 इंच पानी बरस गया। प्रदेश का सबसे ऊंचा झरना बहुती जलप्रपात में पानी आ गया है। ये झरना मऊगंज जिले में है। श्योपुर में लगातार बारिश से विजयपुर में क्वारी नदी उफान पर है। प्रदेश में अगले 4 दिन तक तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। पढ़ें पूरी खबर
4. भोपाल में खुलेगा रक्षा विश्वविद्यालय का कैंपस, विकसित होंगे 230 वृंदावन ग्राम
गांधीनगर (गुजरात) स्थित राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय (RRU) का कैंपस भोपाल में खुलेगा। मोहन कैबिनेट ने मंगलवार को आरजीपीवी में 10 एकड़ जमीन देने का निर्णय लिया है। साथ ही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत जर्जर 1766 पुलों की मरम्मत के लिए 4572 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। हर विधानसभा (230) में एक वृंदावन ग्राम विकसित करने का फैसला भी हुआ। जिसके 27 मानक होंगे। पढ़ें पूरी खबर
5. एसआई के बेटे ने आरक्षक का सिर फोड़ा:मुरैना में टीआई सिपाही को पिटता देखते रहे मुरैना में एक युवक और यातायात आरक्षक के बीच झड़प हो गई। गाली-गलौज और झूमाझटकी से बात हाथापाई तक पहुंच गई। युवक ने आरक्षक के सिर पर अपना सिर दे मारा। दोनों के सिर से खून बहने लगा। बाद में पुलिस युवक को कोतवाली थाने ले आई, जहां उस पर शासकीय काम में बाधा डालने का केस दर्ज किया गया।आरोपी गौरव के पिता धीरेंद्र चौहान दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर हैं। पढ़ें पूरी खबर
6. ग्रामीणों ने 5 दोस्तों को घेरकर पीटा, एक लापता हुआ; समोसे महंगे देने पर हुआ था विवाद छतरपुर के जटाशंकर धाम घूमने गए पांच युवकों से ग्रामीणों ने मारपीट की। 4 युवक जान बचाकर भाग निकले। एक नाबालिग को ग्रामीणों ने घेर लिया। वह जंगल की तरफ भागा। ग्रामीण भी उसके पीछे दौड़े। घटना सोमवार की है। नाबालिग लापता है। समोसा महंगा देने को लेकर दुकानदार से विवाद शुरू हुआ था। विरोध करने पर उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। पढ़ें पूरी खबर
7. रतलाम कलेक्टर से मिलने के लिए बच्चों का धरना, एक घंटे तक जमीन पर बैठे रहे

रतलाम जिले के शिवपुर गांव के वार्ड-16 के रहवासी मंगलवार को अपने बच्चों को साथ लेकर सड़क की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। ग्रामीणों का आरोप था कि बारिश के चलते सड़क पर कीचड़ हो गया है। बच्चों को स्कूल तक जाने में दिक्कत हो रही है, स्कूल वाले उन्हें आने भी नहीं दे रहे। ग्रामीण और स्कूली बच्चे एक घंटे तक भूखे-प्यासे जमीन पर धरने पर बैठे रहे। पढ़ें पूरी खबर
8. इंदौर के खजराना गणेश मंदिर को मिली 5 स्टार रेटिंग; प्रदेश का पहला पांच सितारा मंदिर बना इंदौर के खजराना गणेश मंदिर को भारत व दुबई में कार्यरत कंपनी दी पेट्रोन्स वर्ल्ड ने 5 स्टार रेटिंग से सम्मानित किया है। श्री खजराना गणेश मंदिर इंदौर सहित प्रदेश का पहला पांच सितारा मंदिर कहलाएगा। यह अवॉर्ड कंपनी के सीईओ और कंट्री हेड की उपस्थिति में मंदिर समिति को दिया गया। अवॉर्ड को भगवान गणेश के चरणों में समर्पित किया गया। पढ़ें पूरी खबर
9. ग्वालियर में पुलिस पर हमला, फर्जी गोलीकांड के आरोपी को छुड़ाने की कोशिश, टीआई की वर्दी फाड़ी ग्वालियर के उटीला थाने के पास सोमवार शाम हंगामा हुआ। पुलिस जब फर्जी गोलीकांड के आरोपी बृजेश परिहार को मेडिकल के बाद थाने ला रही थी, तभी उसके भाई और रिश्तेदारों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। भीड़ ने पुलिस वाहन को घेर लिया और आरोपी को छुड़ाने की कोशिश की। बृजेश के भाई बंटी ने थाना प्रभारी शिवम सिंह राजावत की वर्दी फाड़ दी। पढ़ें पूरी खबर
10. हिंदू युवक पर हमले के विरोध में रैली, भाजपा विधायक ने आरोपियों पर धाराएं बढ़ाने की मांग की मंडीदीप में 6 जून को ईद की एक दिन पहले मवेशियों से भरे दो ट्रकों को रोकने को लेकर विवाद हुआ था। आरोप है कि 500 से अधिक लोगों ने हिंदू युवक अजय मालवीय पर हमला किया। घटना के विरोध में मंगलवार को सकल हिंदू समाज ने आक्रोश रैली निकाली। भाजपा विधायक सुरेंद्र पटवा के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने गृहमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इसमें आरोपियों पर धाराएं बढ़ाने की मांग की। पढ़ें पूरी खबर