मुलताई में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न, मिठाइयां बांटी: विधायक हेमंत खंडेलवाल के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने पर आतिशबाजी की – Multai News

मुलताई में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न, मिठाइयां बांटी:  विधायक हेमंत खंडेलवाल के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने पर आतिशबाजी की – Multai News


बैतूल विधायक हेमंत विजय खंडेलवाल मध्यप्रदेश भाजपा के निर्विरोध नए अध्यक्ष चुने गए हैं। हालांकि ऐलान बाकी है। मुलताई में कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है। मंगलवार रात कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की और मिठाइयां बांटी।

.

मुलताई में भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस अवसर पर ताप्ती बस स्टैंड स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा स्थल पर एकत्रित हुए।

कार्यकर्ता भोपाल रवाना हुए

भाजपा नेता गणेश साहू,विजय शुक्ला, उपेंद्र पाठक ने बताया कि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भोपाल के लिए रात में ही रवाना हो रहे हैं। वह सभी मिलकर हेमंत खंडेलवाल का स्वागत करेंगे।

महामंत्री बोले- जिले के लिए गर्व का क्षण

भाजपा नगर मंडल महामंत्री राघवेंद्र रघुवंशी ने कहा कि यह पूरे जिले के लिए गर्व का क्षण है। बैतूल जिले के एक जनप्रतिनिधि को विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक संगठन का प्रदेश अध्यक्ष बनने का अवसर मिला है।

बैतूल विधायक हेमंत विजय खंडेलवाल साथ स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ता।

कार्यकर्ताओं ने मां ताप्ती के जन्मोत्सव के अवसर पर मिली इस उपलब्धि को आशीर्वाद माना है। ताप्ती तट के समीप कार्यकर्ताओं ने उनके सफल कार्यकाल की कामना की। यह नियुक्ति बैतूल जिले को प्रदेश स्तर पर नई पहचान दिलाएगी।



Source link