Last Updated:
हरभजन सिंह के जन्मदिन के मौके पर युवराज सिंह ने अपने पुराने यार के लिए स्पेशल पोस्ट किया. युवी ने कहा कि जल्द ही पार्क में मिलते हैं हरभजन सिंह.भज्जी गुरुवार को 45 साल के हो गए.उन्हें बधाई देने वालों का तांता ल…और पढ़ें
युवराज सिंह ने हरभजन सिंह के बर्थडे पर अपने पुराने दोस्त से यूं लिए मजे.
हाइलाइट्स
- हरभजन सिंह आज गुरुवार को 45 साल के हो गए
- युवराज सिंह ने भज्जी के लिए खास पोस्ट किया
- युवी ने भज्जी को पार्क में मिलने को बुलाया
युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के लिए लिखा, ‘ जन्मदिन मुबारक हो भाई. ढेर सारा प्यार. और जल्द ही पार्क में मिलते हैं.’ युवी के इस पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा कि पाजी पार्क में मत जाना नहीं तो शाना आ जाएगा. इसी तरह कई यूजर्स ने युवी के पोस्ट पर मजे लिए. हरभजन आईपीएल में कई साल तक चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेल चुके हैं.सीएसके ने अपने ऑफिशयिल ट्विटर हैंडल पर भज्जी का एक फोटो अपलोड किया जिसमें भज्जी सीएके की जर्सी और धोती पहने हुए डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.