आसमान छू रही नेट वर्थ, कितनी संपत्ति के मालिक हैं शुभमन गिल

आसमान छू रही नेट वर्थ, कितनी संपत्ति के मालिक हैं शुभमन गिल


Last Updated:

Shubman Gill Net Worth: शुभमन गिल इनदिनों चर्चा में हैं. भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान बनने के बाद गिल का बल्ला इंग्लैंड में खूब रन उगल रहा है. गिल कमाई के मामले में भी लगातार आगे बढ़ रहे हैं. उनकी नेटवर्थ में बेत…और पढ़ें

शुभमन गिल की नेटवर्थ रॉकेट की रफ्तार से बढ़ रही है.

हाइलाइट्स

  • शुभमन गिल की नेटवर्थ लगभग 34 करोड़ पर पहुंच गई है
  • गिल के पास बड़ी बड़ी कंपनियों के विज्ञापन हैं
  • गिल की फजिल्लका में आलीशान घर है
नई दिल्ली. भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल लगातार सफलता की सीढ़ी चढ़ रहे हैं. गिल के पिता का सपना था कि उनका बेटा एक सफल क्रिकेटर बने. गिल ने भी पिता के सपनों को न सिर्फ साकार किया बल्कि विश्व क्रिकेट में अपनी एक अलग पहचान बनाई. साल 2019 में वनडे, 2020 में टेस्ट और 2023 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखने वाले गिल भारत के उभरते हुए सितारे हैं. जो अपनी मेहनत के दम पर यहां तक पहुंचे हैं. कड़ी मेहनत और लगन का ही नतीजा है कि गिल आज टेस्ट टीम के कप्तान बन गए हैं . 25 साल के गिल ने इंग्लैंड में डबल सेंचुरी जड़कर इतिहास रच दिया. बतौर कप्तान इंग्लैंड में डबल सेंचुरी जड़ने वाले इकलौते भारतीय कप्तान बनने वाले गिल की नेट वर्थ आज आसमान छू रही है. वर्तमान में वह लग्जरी लाइफ जी रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शुभमन गिल (Shubman Gill) की साल 2025 में नेटवर्थ बढ़कर लगभग 34 करोड़ पहुंच गई है. उन्होंने ये कमाई क्रिकेट के अलावा आईपीएल कॉन्ट्रेक्ट और विज्ञापनों से की है. गिल की मंथली इनकम लगभग 50 लाख से अधिक है जबकि सालाना इनकम की बात करें तो यह करीब 4 से 7 करोड़ के आसपास है. पंजाब के फजिलका में 8 सितंबर 1999 को जन्मे गिल की शुरुआती पढ़ाई पंजाब में ही हुई. आईपीएल में दमदार प्रदर्शन के बूते उन्होंने टीम इंडिय में जगह बनाई. आईपीएल में उनकी कमाई लगातार बढ़ती चली गई. गिल को क्रिकेटर बनाने के लिए पिता लखविंदर सिंह ने युवा गेंदबाजों से कहते थे कि जो भी उनके बेटे को आउट करेगा उसे वो 100 रुपये इनाम देंगे.

फिर चली जडेजा की तलवार… कप्तान संग पूरी की 150 प्लस की साझेदारी, इंग्लैंड के खिलाफ 7वां अर्धशतक ठोका

गिल को बीसीसीआई से 5 करोड़ सैलरी मिलती है
शुभमन गिल को पहली बार 2018 में आईपीएल कॉन्ट्रेक्ट मिला था. गिल को बीसीसीआई से सालाना सैलरी 5 करोड़ मिलती है.क्योंकि वह बीसीसीआई के सालाना कॉन्ट्रेक्ट के ए कैटेगरी में शामिल है.जहां खिलाड़ियों को हर साल पांच करोड़ मिलते हैं. मौजूदा समय में गिल आईपीएल टीम गुजरात टाइंटस के कप्तान हैं.इस फ्रेंचाइजी ने उन्हें आईपीएल के अगले सीजन के लिए 16.50 करोड़ में रीटेन किया था. गिल को वनडे, टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने के उन्हें लाखों रुपये फीस के तौर पर मिलते हैं. गिल को प्रत्येक टी20 इंटरनेशनल मैच के लिए 3 लाख रुपये, वनडे के लिए 6 लाख रुपये, और टेस्ट मैच के लिए 15 लाख रुपये मिलते हैं.

गिल बड़ी कंपनियों के विज्ञापन करते हैं
भारतीय टीम का प्रिसं शुभमन गिल कई बड़ी कंपनियों का विज्ञापन करते हैं. इससे वो मोटी कमाई करते हैं. गिल के पास टाटा कैपिटल, सीएट, भारत पे, माई 11 सर्कल जैसे बड़े ब्रांड के कॉन्ट्रेक्ट हैं. शुभमन गिल सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चित हैं. उनके चाहने वालों की संख्या लाखों में है. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह सोशल मीडिया पर पोस्ट करके भी खूब कमाई करते हैं.

आलीशान घर है फिरोजपुर में
पंजाब के फिरोजपुर में शुभमन गिल का एक आलीशान घर है. यह घर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैश है. वह लग्जरी कारों के भी शाौकीन हैं. गिल के पिता लखविंदर गिल किसान हैं. शुभमन के पिता फाजिल्का में रहते हैं. आठ साल की उम्र में शुभमन गिल को पिता ने क्रिकेट अकादमी में एडमिशन कराया था. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने इंटरमीडिएट तक पढ़ाई की है. बेटे के लिए शुभमन के पिता ने अपने खेत के एक हिस्से में प्रैक्टिस ग्राउंड तैयार किया था.

लग्जरी गाड़ियों के मालिक हैं शुभमन गिल
शुभमन गिल के पास करोड़ों की गाड़ियां हैं. उनके पास मर्सिडीज बेंज E350, रेंज रोवर वेलार और थार के अलावा भी कई गाड़ियां हैं. दाएं हाथ के बल्लेबाज गिल खाली समय में इन गाड़ियों की सवारी करते हैं. गिल घड़ियों के भी शौकिन हैं. उनके पास लग्जरी रोलेक्स, जी शॉक और गेराल्ड चार्ल्स मेस्ट्रो की घड़ियां हैं.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

आसमान छू रही नेट वर्थ, कितनी संपत्ति के मालिक हैं शुभमन गिल



Source link