20 से अधिक इलाकों में गुल रहेगी बिजली: शौर्य स्मारक में सैन्य फिल्म प्रदर्शन ; जानिए भोपाल में कहां-क्या खास – Bhopal News

20 से अधिक इलाकों में गुल रहेगी बिजली:  शौर्य स्मारक में सैन्य फिल्म प्रदर्शन ; जानिए भोपाल में कहां-क्या खास – Bhopal News


हम आपको बता रहे हैं भोपाल शहर में आज कहां-क्या हो रहा है। यहां हर वो जानकारी होगी, जो आपके काम आएगी। संगीत-संस्कृति, आर्ट, ड्रामा के इवेंट से लेकर मौसम, सिटी ट्रैफिक, बिजली-पानी की सप्लाई से जुड़ा हर अपडेट मिलेगा।

.

सुविधाएं जो आपसे जुड़ी हैं

हज-2026 के लिए जुलाई 2025 से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

  • हज-2026 पर जाने की योजना बना रहे प्रदेशवासियों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज-2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया की प्राथमिक घोषणा कर दी है। हज कमेटी के अध्यक्ष रफत वारसी ने बताया कि आवेदन प्रक्रिया जुलाई 2025 में शुरू होगी। इच्छुक आवेदकों को सलाह दी गई है कि वे अभी से अपने पासपोर्ट सहित अन्य जरूरी दस्तावेजों की तैयारी कर लें, ताकि समय पर आवेदन में कोई अड़चन न आए। पढ़ें पूरी खबर

इन इलाकों में गुल रहेगी बिजली

  • सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक स्वर्ण कुंज, नर्मदा अपॉर्टमेंट, रजत गोल्डन एवं आसपास के इलाके।
  • सुबह 11 से दोपहर 12 बजे तक रापड़िया एवं आसपास।
  • दोपहर 1 से 3 बजे तक एलआईजी-1, बीडीए एवं आसपास।पढ़ें पूरी खबर

आर्ट/कल्चर/एग्जीबिशन/ सभा

फिल्म प्रदर्शन

  • शौर्य स्मारक में इन दिनों सैन्य फिल्मों का प्रदर्शन किया जा रहा है, इस श्रेणी में आज कैप्टन महेंद्र नाथ मुल्ला का प्रदर्शन किया जाएगा, शाम 4 बजे होने वाले इस फिल्म प्रदर्शन के लिए आपको शौर्य स्मारक का टिकट लेना होगा।
कैंपस/जॉब

नाट्य विद्यालय भोपाल में एडमिशन ओपन

  • मध्यप्रदेश शासन के संस्कृति विभाग के अंतर्गत संचालित मध्यप्रदेश नाट्य स्कूल, भोपाल में शैक्षणिक सत्र 2025-27 के लिए दो वर्षीय स्नातकोत्तर डिग्री एम.एफ.ए. (नाट्य एवं रंगमंच) पाठ्यक्रम में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। दस्तावेज जमा करने की अंतिम तिथि 4 जुलाई 2025 शाम 5 बजे निर्धारित की गई है। पढ़ें पूरी खबर

नीट, जेईई, एसएससी, रेलवे की तैयारी अब होगी आसान

  • शासकीय मौलाना आजाद सेंट्रल लाइब्रेरी में मध्यप्रदेश सरकार ने उपलब्ध बजट के तहत 130 नई किताबों का कलेक्शन शामिल किया है।
  • ये किताबें विशेष रूप से नीट, जेईई, एसएससी, रेलवे, कर्मचारी चयन मंडल और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए तैयार की गई हैं। पढ़ें पूरी खबर

काम की जरूरी लिंक्स



Source link