Last Updated:
भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड पर शिकंजा कसने का प्लान बना लिया है. उन्होंने कहा कि यहां की पिच पर विकेट लेने के लिए बैटर्स से गलतियां करवानी होगी. भारतीय गेंदबाज रन रोककर उन्हें परेशान करे…और पढ़ें
शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 269 रन बनाए.
हाइलाइट्स
- शुभमन गिल ने बनाया इंग्लैंड को रोकने का प्लान.
- भारतीय गेंदबाज रन रोककर इंग्लैंड पर बनाएंगे दबाव.
- विकेट लेने के लिए बैटर्स से करवानी होगी गलतियां.
भारतीय टीम दूसरे टेस्ट में बेहद मजबूत स्थिति में है. उसने अपनी पहली पारी में 587 रन बनाने के बाद इंग्लैंड के तीन विकेट 77 रन के भीतर झटक लिए हैं. अब आगे क्या प्लान है, इस सवाल पर कप्तान शुभमन गिल ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यहां एक बार गेंद थोड़ी पुरानी हो जाती है तो विकेट लेना मुश्किल हो जाता है. इसलिए हम एक एरिया में लगातार बॉलिंग कर उनके बैटर्स को जितना फ्रस्ट्रेट (निराश) करेंगे, हमारे लिए उतना ही अच्छा होगा.’
शुभमन गिल ने आगे कि कि पिच में गेंदबाजों के लिए बहुत कुछ नहीं है. हां, इतना है कि अगर बैटर ज्यादा कोशिश करता है तो आउट होने की संभावना होती है. इसलिए भारतीय टीम उन्हें बैटिंग करते समय निराश करने की कोशिश करेगी. वे जहां रन बनाने की कोशिश करेंगे, उन्हें वहां नाकाम करने की कोशिश होगी.
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें