जितनी शुभमन की उम्र भी नहीं, गिल ने ध्वस्त किया उससे भी पुराना महारिकॉर्ड, सचिन तेंदुलकर को छोड़ दिया पीछे

जितनी शुभमन की उम्र भी नहीं, गिल ने ध्वस्त किया उससे भी पुराना महारिकॉर्ड, सचिन तेंदुलकर को छोड़ दिया पीछे


Shubman Gill: वर्ल्ड क्रिकेट में भारत के स्टार टेस्ट कप्तान शुभमन गिल की जमकर चर्चा हो रही है. शुभमन गिल ने अपने बल्ले से एक ऐसा धमाका कर दिया है, जो किसी ने भी सोचा नहीं होगा. शुभमन गिल ने अपने टेस्ट करियर में पहली बार दोहरा शतक ठोका है. शुभमन गिल ने 387 गेंदों में 269 रनों की पारी खेली. शुभमन गिल ने इस दौरान 30 चौके और 3 छक्के जमाए. शुभमन गिल ने इसी के साथ ही महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का 26 साल पुराना महारिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है.

शुभमन गिल ने ध्वस्त किया सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड

शुभमन गिल ने 25 साल 298 दिन की उम्र में बतौर भारतीय कप्तान टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने का कमाल किया है. शुभमन गिल ने इसी के साथ ही सचिन तेंदुलकर का 26 साल पुराना महारिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है. सचिन तेंदुलकर ने बतौर भारतीय कप्तान साल 1999 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अहमदाबाद में टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने का कमाल किया था. शुभमन गिल ने इस तरह अपनी उम्र से भी पुराना महारिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है.

भारतीय कप्तान के रूप में टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा क्रिकेटर

23 साल 39 दिन – एमएके पटौदी विरुद्ध इंग्लैंड, दिल्ली, 1964

25 साल 298 दिन – शुभमन गिल विरुद्ध इंग्लैंड, एजबेस्टन, 2025

26 साल 189 दिन – सचिन तेंदुलकर विरुद्ध न्यूजीलैंड, अहमदाबाद, 1999

27 साल 260 दिन – विराट कोहली विरुद्ध वेस्टइंडीज, नॉर्थ साउंड, 2016

कप्तान के तौर पर टेस्ट में 7 दोहरे शतक

विराट कोहली ने बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में 7 दोहरे शतक ठोके हैं. विराट कोहली बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में दुनिया में सबसे ज्यादा दोहरे शतक जड़ने वाले बल्लेबाज हैं. विराट कोहली ने बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में 68 टेस्ट मैच खेले हैं. विराट कोहली ने कप्तान के तौर पर भारत के लिए 68 टेस्ट मैचों में 54.80 की औसत से 5864 रन बनाए हैं. भारतीय टेस्ट इतिहास में विराट कोहली कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. विराट कोहली ने बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में 20 शतक ठोके हैं. विराट कोहली ने बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में 20 शतक और 18 अर्धशतक ठोके हैं. टेस्ट कप्तान के तौर पर विराट कोहली का हाईएस्ट स्कोर नाबाद 254 रन है.

शुभमन गिल का कब-कब बदला बैटिंग ऑर्डर?

चेतेश्वर पुजारा के टीम से ड्रॉप होने के बाद शुभमन गिल ने टेस्ट में तीसरे स्थान पर खेलने का फैसला किया था. लेकिन, वह इस स्थान पर सफल नहीं रहे. रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास के बाद गिल ने बतौर कप्तान उनकी जगह ली. वहीं, विराट कोहली के टेस्ट से संन्यास के बाद वह उनकी जगह चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतर रहे हैं. इस क्रम पर अब तक तीन पारियों में वह दो शतक, जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है, लगा चुके हैं.



Source link