मऊगंज में पुराने रूट से निकलेगा मोहर्रम जुलूस: कलेक्टर-एसपी ने शांति समिति की बैठक में दिए निर्देश, संवेदनशील क्षेत्रों में रहेगी पुलिस – Mauganj News

मऊगंज में पुराने रूट से निकलेगा मोहर्रम जुलूस:  कलेक्टर-एसपी ने शांति समिति की बैठक में दिए निर्देश, संवेदनशील क्षेत्रों में रहेगी पुलिस – Mauganj News


मऊगंज कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार शाम को मोहर्रम एवं आगामी त्योहारों को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई। कलेक्टर संजय कुमार जैन और पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सोनी ने बैठक की अध्यक्षता की।

.

कलेक्टर ने निर्देश दिया कि 6 जुलाई को मोहर्रम जुलूस पुराने रूट से निकलेगा। उन्होंने सड़कों के गड्ढों की मरम्मत, बिजली के लटकते तारों की मरम्मत और साफ-सफाई की व्यवस्था के लिए विभागों को निर्देश दिए। एसपी ने बताया कि मोहर्रम के दिन यातायात व्यवस्था सुचारु रखी जाएगी। संवेदनशील क्षेत्रों में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा।

बिजली विभाग को मोहर्रम के दिन निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। नगर पालिका को ताजिया स्थलों पर जलभराव रोकने और डस्ट/जीएसबी की व्यवस्था करने को कहा गया। कलेक्टर ने सभी से भाईचारे के साथ त्योहार मनाने और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।



Source link