VIDEO: टीम इंडिया को चाहिए रन 400 पार, तभी गेंदबाज कर पाएंगे इंग्लैंड पर वार

VIDEO: टीम इंडिया को चाहिए रन 400 पार, तभी गेंदबाज कर पाएंगे इंग्लैंड पर वार


बर्मिंघम -एजबेस्टन टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है और भारत ने अपनी दूसरी पारी में 64/1 का स्कोर बना लिया . यशस्वी जायसवाल 28 रन बनाकर आउट हो गए, वहीं केएल राहुल 28 और करुण नायर 7 रन बनाकर नाबाद हैं.भारत की कुल बढ़त 244 रनों की हो गई है। इससे पहले भारत की पहली पारी के स्कोर के जवाब में आज इंग्लैंड ने 407 रन बनाए. एक समय हैरी ब्रूक (158) और जेमी स्मिथ (184*) की जोड़ी ने 300 से ज्यादा की साझेदारी करते हुए भारतीय गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया था लेकिन फिर नई गेंद के आते ही विकेटों की झड़ी लग गई. मोहम्मद सिराज ने 6 और आकाशदीप ने 4 विकेट लिए.



Source link