शाजापुर में रिमझिम बारिश जारी, 26 डिग्री पहुंचा तापमान: जिले में अब तक 22 इंच वर्षा दर्ज, अगले 24 घंटों तक लगातार बारिश की संभावना – shajapur (MP) News

शाजापुर में रिमझिम बारिश जारी, 26 डिग्री पहुंचा तापमान:  जिले में अब तक 22 इंच वर्षा दर्ज, अगले 24 घंटों तक लगातार बारिश की संभावना – shajapur (MP) News



शाजापुर में शनिवार सुबह से रिमझिम बारिश का दौर जारी है। जिले में बीते दो दिन से काले बादल छाए थे। शनिवार सुबह से शुरु हुई बारिश से तापमान में गिरावट आई है। क्षेत्र का अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

.

अगले 24 घंटे तक बारिश जारी रहने के आसार

मौसम विशेषज्ञ सत्येंद्र धनोतिया ने बताया कि शनिवार शाम से रविवार सुबह तक तेज बारिश की संभावना है। आगामी 24 घंटों में भी बारिश जारी रहने के आसार हैं। समय पर हुई बारिश से किसानों को खरीफ फसलों की बुवाई में मदद मिलेगी। लगातार बारिश से जिले में जलस्तर में बढ़ोतरी की उम्मीद है।

जिले में अब तक 22.28 इंच बारिश दर्ज

शाजापुर जिले में 1 जून से लेकर अब तक हो 22.28 इंच बारिश दर्ज की गई है। जिले की औसत वर्षा 3.1 इंच और सामान्य वर्षा मान 987.7 मिमी (38.8 इंच) दर्ज किया गया है।



Source link