किचन में रखी इस छोटी चीज से खौफ खाती छिपकली, हमेशा के लिए भूल जाती उस घर का पता!

किचन में रखी इस छोटी चीज से खौफ खाती छिपकली, हमेशा के लिए भूल जाती उस घर का पता!


Last Updated:

Lizard Home Removal Tips: अगर आपके भी घर में छिपकलियों का आतंक बढ़ गया है तो आप यहां बताई गई टिप्स से इनसे छुटकारा पा सकते हैं.

बरसात के मौसम में घर में बहुत ज्यादा छिपकलियां हो गई हैं तो उन्हें इन घरेलू नुस्खों की मदद से भगाया जा सकता है. इसमें इस्तेमाल होने वाली सभी चीजें आपके घर की रसोई में ही मौजूद हैं.

Chhatarpur

बरसात के मौसम में घर में बहुत ज्यादा छिपकलियां नजर आने लगती है. क्योंकि घरों में तमाम तरह के छोटे-छोटे कीड़े आते हैं. इन्हें खाने के लिए छिपी हुई छिपकली बाहर आ जाती हैं.  रात में ये छिपकली ज्यादा ही निकलती हैं. हालांकि, दिन में भी कीड़ों को खाने के लिए निकलती हैं.

Chhatarpur

यह दीवारों, छतों और कोनों में छिपी रहती हैं. कमरों से लेकर रसोई तक सब जगह यह छिपकलियां फैल जाती हैं. इन्हें न सिर्फ देख कर अजीब लगता है बल्कि इनसे हाइजीन से जुड़ी समस्याएं भी होने लगती है.

Chhatarpur

रसोई में इनके खाने के समान में गिर जाने का भी काफी डर रहता है. अगर आप भी इसी तरह छिपकलियों से परेशान हैं है तो इन्हें भगाने के लिए यह घरेलू नुस्खे ट्राई कर सकते है.

Chhatarpur

थोड़ी सी काली मिर्च और तंबाकू को पानी में मिला कर एक स्प्रे तैयार कर ले और उसे घर में उन सभी जगहों पर छिड़क दें जहां छिपकली का प्रकोप हो. इस स्प्रे को बच्चों और पालतू जानवरों से दूर रखें.

Chhatarpur

छिपकली अंडों की गंध से दूर रहती है, इसलिए आप इन्हें भगाने के लिए अंडों का भी प्रयोग कर सकते है. इसके लिए ज्यादा कुछ नहीं करना है बस अंडों को उबाल कर इस्तेमाल करते समय जो उसके छिलके बच जाए उन्हें घर के कोनों और अन्य जगह रख दें. ऐसा करने से छिपकली घर से चली जाएगी.

Chhatarpur

छिपकलियों को तेज गंध बर्दाश्त नहीं होती है इसलिए इन्हें भगाने के लिए लहसुन प्याज का उपयोग भी किया जा सकता है. लहसुन प्याज में तेज गंध आती है जिसके चलते छिपकली घर से भाग जाएगी. इसका इस्तेमाल करने के लिए लहसुन प्याज का थोड़ा सा पेस्ट बनाए और उसे घर के कोनों, दीवारों और खिड़कियों के पास स्प्रे कर दें.

Chhatarpur

धुएं के उपयोग से मच्छर और मक्खी भाग जाते है. इसी तरह इस धुएं का उपयोग कर के छिपकलियों को भी भगाया जा सकता है. इसके लिए नीम की सूखी पत्तियों को जला कर उसके धुएं को घर के उस कोने में रख दे जहां छिपकलियां ज्यादा है.

homelifestyle

किचन की इस छोटी चीज से खौफ खाती छिपकली, हमेशा के लिए भूल जाती उस घर का पता



Source link