रूबिना इकबाल, कांग्रेस पार्षद।
इंदौर के चर्चित ‘राजा रघुवंशी हत्याकांड’ में अब जनप्रतिनिधियों का गुस्सा भी सामने आने लगा है। कांग्रेस की महिला पार्षद रूबिना इकबाल ने सोनम पर कड़ा बयान देते हुए कहा कि उसने केवल अपने पति की हत्या नहीं की, बल्कि इंदौर की छवि और समाज में रिश्तों की मर
.
किसी के बेटे की जान लेने की जरूरत नहीं थी
पार्षद रूबिना इकबाल ने कहा कि इंदौर पूरे देश में स्वच्छता और संस्कारों के लिए जाना जाता है, लेकिन सोनम ने पूरे शहर को शर्मसार कर दिया। उन्होंने कहा, “अगर सोनम को किसी और से प्रेम था, तो वह शादी के पहले ही बता देती। शादी के बाद पति की हत्या करके उसने कई रिश्तों को कलंकित कर दिया।
अब वह जब भी इंदौर आएगी, मैं उसे तमाचा मारकर जरूर सवाल करूंगी कि क्या किसी की जान लेना जरूरी था?”
उसे चौराहे पर कोड़े मारो, फिर फांसी दो
रूबिना इकबाल ने कहा कि सोनम ने जो किया है, उसके लिए कोई भी सजा कम है। ऐसी सजा होनी चाहिए जिससे समाज में एक कड़ा संदेश जाए।”
लोग इंदौर की लड़कियों पर सवाल उठाने लगेंगे
पार्षद ने कहा कि “उसका नाम सुनकर भी गुस्सा आता है। सोनम का मतलब होता है सोना, लेकिन वह तो कोयले से भी बदतर निकली। उसने सास-बहू, मां-बेटी, और माता-पिता के भरोसे को भी तोड़ दिया। अब लोग इंदौर की लड़कियों पर सवाल उठाने लगेंगे। जबकि इंदौर की महिलाएं हमेशा रिश्ते निभाने में सबसे आगे रही हैं।”

सोशल मीडिया पर सामने आया सोनम के पिंडदान का फोटो।
वाराणसी में सोनम का ‘पिंडदान’
इधर, सोशल मीडिया पर यह खबर आ रही है कि वाराणसी में रघुवंशी समाज की कुछ महिलाओं ने सोनम का पिंडदान किया है। हालांकि इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है। इस संबंध में राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी ने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी मीडिया के माध्यम से मिली है। उन्होंने कहा कि संभवतः स्थानीय महिलाओं ने यह कदम उठाया हो।

ये खबर भी पढ़ें…
विपिन फिर बोला- सोनम ने राजा की बलि दी

नरबलि वाले बयान ने तूल पकड़ा तो सृष्टि ने माफी मांग ली थी। अब विपिन ने बलि की बात कही है।
इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में उसके भाई विपिन ने गुरुवार को बलि देने की बात दोहराई। विपिन ने कहा- सोनम ने शादी के पहले अपनी मां से कहा था कि उसकी पसंद की शादी नहीं हुई तो अंजाम बहुत बुरा होगा। और इस तरह सोनम ने शादी के बाद राजा को मारकर उसकी बलि देकर अपनी इच्छा तो पूरी कर ली है। पूरी खबर पढ़ें…