शाजापुर जिले के सुनेरा थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई। पनवाड़ी गांव के पास रामनगर जलोदा जोड़ पर एक व्यक्ति बाइक पर बेहोश मिला। घटना शनिवार शाम करीब 6 बजे की है।
.
राहगीरों ने डायल 100 को सूचना दी। पायलट संजय सूर्यवंशी और आरक्षक सुनील राजपूत तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने युवक को जिला अस्पताल शाजापुर पहुंचाया। डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान पनवाड़ी निवासी लोकेंद्र राठौर (36) के रूप में हुई। वह बालकृष्ण राठौर के पुत्र थे। सुनेरा थाना प्रभारी भरत किरार के अनुसार, शव को अस्पताल के पोस्टमार्टम कक्ष में रखा गया है। रविवार सुबह कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा।
पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद चलेगा। पुलिस परिजनों के बयान और घटनास्थल की जानकारी के आधार पर जांच कर रही है।