इंदौर के एमआईजी ओर खजराना के बीच बने ओवर ब्रिज पर शनिवार रात करीब 2 बजे के लगभग निजी कंपनी की आयशर कंपनी का वाहन पलटी खा गया। इस हादसे में 9 लोग घायल हुए है। उन्हें उपचार के लिए अलग अलग निजी अस्पतालों में भेजा गया है। हादसे के कारणों को लेकर जांच की
.
इस दौरान मुड़ने के दौरान बस का नियंत्रण बिगड़ा जिसमें वह पलटी खाकर एक पोल से टकरा गई। इस दौरान बस में बैठे यात्री घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक इस हादसे में 9 लोग घायल है। जिन्हें बाद में मदद कर बाहर निकाला गया। बताया जाता है कि बस के अंदर ही एक व्यक्ति दब गया था। बाद में क्रेन की मदद से बस को उठाकर उसे बाहर लेकर आया गया। व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे का कारण अभी ओवर स्पीड सामने आ रहा है। ब्रिज के दोनो तरफ से यहां वाहनो का का काफी तेज गति से आना जाना होता है। इसी के चलते हादसा हुआ है।