‘अपने सारे दुख भूल गई…’ इमोशनल हुई आकाशदीप की बहन, मां बोली- मुझे गर्व है

‘अपने सारे दुख भूल गई…’ इमोशनल हुई आकाशदीप की बहन, मां बोली- मुझे गर्व है


Last Updated:

आकाश दीप की शानदार गेंदबाजी से भारत ने रविवार को दूसरे टेस्ट में जीत दर्ज की. उन्होंने जीत के बाद कैंसर से पीड़ित अपनी बहन को जीत का श्रेय दिया था.

इमोशनल हुई आकाशदीप की बहन.

नई दिल्ली. बिहार के सासाराम के आकाश दीप (187 रन देकर 10 विकेट) की शानदार गेंदबाजी से भारत ने रविवार को दूसरे टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन इंग्लैंड को 336 रन से हराकर एजबेस्टन में 58 साल पुराने मिथक को तोड़ते हुए ऐतिहासिक जीत हासिल की. उन्होंने जीत के बाद कैंसर से पीड़ित अपनी बहन को जीत का श्रेय दिया था.

आकाशदीप की बहन अखंड ज्योति सिंह कहती हैं, “आकाश ने अपनी जीत मुझे समर्पित की है, और मुझे उस पर बहुत गर्व है… जब उसने 10 विकेट लिए तो हम बहुत खुश थे. हम सब यहां ताली बजा रहे थे. जब उसने इतनी अच्छी बॉलिंग की तो मैं अपने सारे दुख भूल गई थी. उनकी मां लड्डूमा देवी कहती हैं, “मुझे बहुत गर्व है… मैं बहुत खुश हूं… मेरा सपना था कि वह भारतीय टीम के लिए खेले… हो सकता है आकाश ऐसे ही 10-10 विकेट ले. वह भविष्य में भारत के लिए ऐसे ही खेले.”





Source link