Last Updated:
आकाश दीप की शानदार गेंदबाजी से भारत ने रविवार को दूसरे टेस्ट में जीत दर्ज की. उन्होंने जीत के बाद कैंसर से पीड़ित अपनी बहन को जीत का श्रेय दिया था.
इमोशनल हुई आकाशदीप की बहन.
आकाशदीप की बहन अखंड ज्योति सिंह कहती हैं, “आकाश ने अपनी जीत मुझे समर्पित की है, और मुझे उस पर बहुत गर्व है… जब उसने 10 विकेट लिए तो हम बहुत खुश थे. हम सब यहां ताली बजा रहे थे. जब उसने इतनी अच्छी बॉलिंग की तो मैं अपने सारे दुख भूल गई थी. उनकी मां लड्डूमा देवी कहती हैं, “मुझे बहुत गर्व है… मैं बहुत खुश हूं… मेरा सपना था कि वह भारतीय टीम के लिए खेले… हो सकता है आकाश ऐसे ही 10-10 विकेट ले. वह भविष्य में भारत के लिए ऐसे ही खेले.”
#WATCH | Lucknow, UP: On Akash Deep’s 10-wicket haul at Edgbaston, his mother, Laddooma Devi, says, “I feel very proud… I am very happy… It was my dream that he should play for the Indian team… Maybe Akash takes 10-10 wickets like this. he should play like this for India in… pic.twitter.com/f73oMgwR36