CA Topper 2025 Nishtha Bothra: स्कूल से ही रही अव्वल
निष्ठा पढ़ाई लिखाई में शुरुआत में से ही अव्वल रहीं. निष्ठा ने 2017 में 10वीं की परीक्षा में परफेक्ट 10 CGPA स्कोर किया और 2019 में 12वीं में 96.75% मार्क्स लाकर अपनी काबिलियत दिखाई.निष्ठा ने कोलकाता के सेंट जेवियर्स कॉलेज से कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया.वहीं से उन्होंने चार्टर्ड अकाउंटेंसी की तरफ अपना रास्ता चुना.इसके बाद उन्होंने CA फाउंडेशन की परीक्षा दी और 400 में से 323 अंक (80.75%) हासिल किए. इन नंबरों से ही समझ आता है कि पढ़ाई में उनकी पकड़ कितनी मजबूत रही है.
Nishtha Bothra Success Story: इंटर और फाइनल में AIR 2
ICAI CA Final Topper Ki kahani: CA फाउंडेशन में भी किया था धमाका
जब निष्ठा ने CA फाउंडेशन की परीक्षा दी तब भी कमाल किया.400 में से 323 अंक लाकर उन्होंने 80.75% स्कोर किया था.जो इस परीक्षा के लिए बहुत ही शानदार माना जाता है.इस पहली जीत के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.
इंटरमीडिएट में AIR 2 और अब फाइनल में भी
EY और HUL में ट्रेनिंग
निष्ठा की कामयाबी सिर्फ किताबी नहीं, बल्कि रियल वर्ल्ड एक्सपीरियंस से भी आई है.उन्होंने अर्न्स्ट एंड यंग (EY), एक टॉप अकाउंटिंग फर्म में आर्टिकलशिप की जहां उन्हें क्लाइंट प्रोजेक्ट्स और कॉर्पोरेट गवर्नेंस का तजुर्बा मिला. अभी वो हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) में इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग कर रही हैं, जो भारत की बड़ी FMCG कंपनियों में से एक है. ये अनुभव उन्हें बुकिश नॉलेज से आगे ले गया और फाइनेंस, लॉ, और ऑडिट को रियल लाइफ में अप्लाई करने की ताकत दी.
ICAI CA Final Topper May 2025: कौन-कौन बना टॉपर?
Students Tips: नए लोगों के लिए मिसाल
निष्ठा की कहानी बताती है कि सफलता का राज मेहनत, फोकस और रियल वर्ल्ड प्रैक्टिस का मेल है.CA की परीक्षा में पासिंग रेट बहुत कम होता है, फिर भी उन्होंने दो बार टॉप 3 में जगह बनाई.निष्ठा ऐसे स्टूडेंट्स के लिए मिसाल बन गईं हैं जो आगे चलकर सीए की परीक्षा पास करना चाहते हैं.