टीम इंडिया में आने से पहले ही इस क्रिकेटर को क्‍यों पकड़ने जा रही पुलिस? IPL में लगती है करोड़ों की बोली…

टीम इंडिया में आने से पहले ही इस क्रिकेटर को क्‍यों पकड़ने जा रही पुलिस? IPL में लगती है करोड़ों की बोली…


Last Updated:

Yash Dayal News : आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट में खेलने वाले क्रिकेटर यश दयाल पर लगे ऐसे गंभीर आरोप अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बन चुके हैं. गाजियाबाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और आगे की कार्रवाई स…और पढ़ें

आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट खेल चुका है क्रिकेटर..

हाइलाइट्स

  • क्रिकेटर पर लटक रही गिरफ्तारी की तलवार.
  • पुलिस ने गठित की टीमें..
  • बुलाने के बावजूद नहीं आए हैं क्रिकेटर..
गाजियाबाद : गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने आईपीएल क्रिकेटर यश दयाल (Yash Dayal) पर रेप और धोखाधड़ी का गंभीर आरोप लगाया है. शिकायत के आधार पर गाजियाबाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. यश दयाल मौजूदा समय में इंडियन प्रीमियर लीग की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के बॉलर हैं. पीड़िता उज्जवला सिंह ने पुलिस और राज्य महिला आयोग को दी शिकायत में कहा कि वह पिछले पांच सालों से यश दयाल के साथ रिश्ते में थीं. इस दौरान यश ने उन्हें शादी का वादा किया अपने परिवार से मिलवाया, जहां उन्हें बहू जैसा दर्जा दिया गया. लेकिन समय के साथ सच्चाई सामने आई कि यह सब एक धोखा था. अब पुलिस इस मामले में क्‍या एक्‍शन ले रही है, जानिए ताजा अपडेट सहित…

महिला का आरोप है कि यश दयाल ने शादी का झांसा देकर उनके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए और भावनात्मक रूप से उनका शोषण किया. जब भी उन्होंने यश की किसी अन्य लड़की से नजदीकियों पर सवाल उठाया तो उसने उनके साथ मारपीट की और फिर माफी मांगकर मनाया. यह सिलसिला सालों तक चलता रहा.

लंबे समय तक डिप्रेशन में रहीं लड़की

FIR के अनुसार, पीड़‍िता का आरोप है कि यश दयाल ने धीरे-धीरे उन्हें मानसिक और आर्थिक रूप से अपने ऊपर निर्भर कर लिया. इस वजह से उनका आत्मविश्वास टूट गया और वह लंबे समय तक डिप्रेशन में रहीं. इलाज तक कराना पड़ा. मानसिक पीड़ा के चलते उन्होंने कई बार आत्महत्या का प्रयास भी किया.

शिकायत में उन्होंने यह भी बताया कि यश का रिश्ता सिर्फ उनके साथ नहीं था, बल्कि वह कई और लड़कियों से भी इसी तरह के संबंध में था. उन्हें यह सब तब पता चला जब वह खुद पहले से ही मानसिक रूप से काफी टूट चुकी थीं. महिला का कहना है कि अब वह सिर्फ न्याय चाहती हैं, ताकि दूसरी लड़कियों के साथ ऐसा न हो.

इसमें आगे कहा गया है कि मैं नफरत नहीं, इंसाफ मांग रही हूं. जब सिस्टम सच के साथ खड़ा होता है, तब हर चुप रहने वाली लड़की को ताकत मिलती है. उज्जवला ने अपनी शिकायत में यह बात कही. उन्होंने यह भी बताया कि उनके पास रिश्ते से जुड़े कई सबूत मौजूद हैं  जैसे कि चैट, कॉल रिकॉर्डिंग, वीडियो और तस्वीरें ,जो सब कुछ साफ कर देंगे.

इस मामले में एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने लोकल18 से बातचीत में अपडेट देते हुए कहा कि यश दयाल को नोटिस भेजा गया था, लेकिन वह अब तक बयान दर्ज कराने थाने नहीं पहुंचे हैं. पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी हैं और उनका वकील पुलिस के संपर्क में है.

About the Author

Sandeep KumarSenior Assistant Editor

Senior Assistant Editor in News18 Hindi with the responsibility of Regional Head (Uttar Pradesh, Uttarakhand, Bihar, Jharkhand, Rajasthan, Madhya Pradesh, Chhattisgarh, Himachal Pradesh, Haryana). Active in jou…और पढ़ें

Senior Assistant Editor in News18 Hindi with the responsibility of Regional Head (Uttar Pradesh, Uttarakhand, Bihar, Jharkhand, Rajasthan, Madhya Pradesh, Chhattisgarh, Himachal Pradesh, Haryana). Active in jou… और पढ़ें

homeuttar-pradesh

टीम इंडिया में आने से पहले ही इस क्रिकेटर को क्‍यों पकड़ने जा रही पुलिस?





Source link