विक्रम विश्वविद्यालय में नए शैक्षणिक सत्र की तैयारियां शुरू हो गई हैं। कुलगुरु प्रो. अर्पण भारद्वाज ने मंगलवार को विभिन्न अध्ययनशालओं के विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की। उन्होंने सभी विभागों में हुए नए प्रवेश की समीक्षा की और प्रवेश संख्या बढ़ाने के नि
.
कुलगुरु ने स्पष्ट किया कि इस बार से सत्र का संचालन अकादमिक कैलेंडर के अनुसार होगा। उन्होंने विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों की जानकारी बाहरी विद्यार्थियों तक पहुंचाएं। इससे रोजगारपरक पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को सुविधा होगी।
बैठक में 11 जुलाई को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों पर भी चर्चा हुई। मुख्यमंत्री पीएम उषा योजना के तहत विक्रम विश्वविद्यालय सहित अन्य शैक्षणिक संस्थानों में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे।
विश्वविद्यालय की विभिन्न अध्ययनशालओं में प्रवेश के लिए अब तक 1200 से अधिक ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। प्रवेश आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई है। बैठक में कुल सचिव डॉ. अनिल कुमार शर्मा, वित्त अधिकारी जेएस तोमर, प्रोक्टर प्रो. शैलेंद्र शर्मा, डीएसडब्ल्यू डॉ. एसके मिश्रा और सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।