आगर में शिक्षकों ने ई-अटेंडेंस का किया विरोध: कहा- इसे वैकल्पिक बनाया जाए, नेटवर्क समस्या होने पर गैर-हाजिरी दर्ज होगी – Agar Malwa News

आगर में शिक्षकों ने ई-अटेंडेंस का किया विरोध:  कहा- इसे वैकल्पिक बनाया जाए, नेटवर्क समस्या होने पर गैर-हाजिरी दर्ज होगी – Agar Malwa News


आगर मालवा में राज्य शिक्षक संघ के प्रांतीय आह्वान पर मंगलवार को शिक्षकों ने ई-अटेंडेंस व्यवस्था के विरोध में रैली निकाली। शिक्षक बड़ी संख्या में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। उन्होंने डिप्टी कलेक्टर मनीष कौल को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

.

जिलाध्यक्ष भरत कुमार जाटव ने कहा कि ई-अटेंडेंस प्रणाली शिक्षकों की गरिमा के खिलाफ है। यह उनकी व्यावसायिक स्वतंत्रता को प्रभावित करती है। शिक्षकों पर अनावश्यक निगरानी से शिक्षा व्यवस्था प्रभावित हो रही है। शिक्षक का कार्य सिर्फ उपस्थिति दर्ज करना नहीं है।

नेटवर्क की समस्या में शिक्षक को अनुपस्थित माना जाएगा

पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के जिलाध्यक्ष दिनेश मेहता ने व्यावहारिक समस्याएं बताईं। उन्होंने कहा कि नेटवर्क की समस्या, मोबाइल की खराबी या आपात स्थिति में शिक्षक को अनुपस्थित माना जाएगा। इससे शिक्षक अपना पक्ष नहीं रख पाएंगे।

शिक्षकों ने सीएम के नाम आवेदन सौंपा है।

ई-अटेंडेंस को वैकल्पिक बनाया जाए

वरिष्ठ शिक्षक कमल सिंह ने ई-अटेंडेंस को वैकल्पिक बनाने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था सभी विभागों में समान रूप से लागू होनी चाहिए। शिक्षकों ने मांग की कि सरकार इस प्रणाली की समीक्षा करे। उनकी व्यावहारिक परेशानियों और गरिमा को ध्यान में रखते हुए इसे या तो समाप्त करे या संशोधित करे।



Source link