Last Updated:
भारत के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक को उम्मीद है कि लॉर्ड्स टेस्ट की पिच पहले दो मैचों की सपाट पिचों की तुलना में बल्लेबाजों के लिए कहीं अधिक चुनौतीपूर्ण होगी.
कोच ने बल्लेबाजों को दी टेंशन
कोटक ने मंगलवार को कहा, ‘‘ पिच पर पिछले दो मैचों की तुलना में अधिक घास है. मैच की पूर्व संध्या पर कल शायद इस घास की कुछ छंटनी की जाये. इसके बाद ही हम इस मुद्दे पर कुछ बात कर सकते हैं.’’ आम तौर पर लॉर्ड्स मैदान में कम स्कोर बनता है. ऐसे में यहां गेंदबाजों के लिए परिस्थितियां मददगार होने की उम्मीद है. बल्लेबाजी की बात करें तो मैं मानता हूं कि यह मानसिकता पर निर्भर है.”
पूर्व दिग्गज ने कहा, ‘‘ ऐसा लग रहा है कि यह पिच अधिक चुनौतीपूर्ण होगी। आप अगर अच्छी बल्लेबाजी करते हैं तो इससे तालमेल बिठा लेंगे और अगर ऐसा नहीं कर सके तो हर विकेट आपके लिए चुनौतीपूर्ण होगी.’’ कोटक ने भारतीय बल्लेबाजों की तारीफ करने हुए कहा कि पंत की आक्रामक बल्लेबाजी को छोड़ कर सभी बल्लेबाजों ने जिम्मेदारी से बल्लेबाजी की और टीम इस दौरान चार रन प्रति ओवर के औसत से रन बनाने में सफल रही.”
Contact: satyam.sengar@nw18.com