क्या लॉर्ड्स में कम रन बनेंगे? गेंदबाजों के लिए होगी कारगर, कोच ने बल्लेबाजों को दी टेंशन

क्या लॉर्ड्स में कम रन बनेंगे? गेंदबाजों के लिए होगी कारगर, कोच ने बल्लेबाजों को दी टेंशन


Last Updated:

भारत के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक को उम्मीद है कि लॉर्ड्स टेस्ट की पिच पहले दो मैचों की सपाट पिचों की तुलना में बल्लेबाजों के लिए कहीं अधिक चुनौतीपूर्ण होगी.

कोच ने बल्लेबाजों को दी टेंशन

नई दिल्ली. टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 10 जुलाई से तीसरा टेस्ट मैच खेलना है. इससे पहले भारत के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक को उम्मीद है कि लॉर्ड्स टेस्ट की पिच पहले दो मैचों की सपाट पिचों की तुलना में बल्लेबाजों के लिए कहीं अधिक चुनौतीपूर्ण होगी. उन्होंने कहा कि उनके बल्लेबाज जब तब ‘गैरजरूरी आक्रामक शॉट’ खेलने से बचे रहेंगे तब तक कोई समस्या नहीं होगी.

कोटक ने मंगलवार को कहा, ‘‘ पिच पर पिछले दो मैचों की तुलना में अधिक घास है. मैच की पूर्व संध्या पर कल शायद इस घास की कुछ छंटनी की जाये. इसके बाद ही हम इस मुद्दे पर कुछ बात कर सकते हैं.’’ आम तौर पर लॉर्ड्स मैदान में कम स्कोर बनता है. ऐसे में यहां गेंदबाजों के लिए परिस्थितियां मददगार होने की उम्मीद है. बल्लेबाजी की बात करें तो मैं मानता हूं कि यह मानसिकता पर निर्भर है.”

कोटक ने आगे कहा, “क्रीज पर समय बिताना आपका सबसे अच्छा दोस्त हो सकता है. आप जितना अधिक समय क्रीज पर बिताएंगे, उतना ही आप परिस्थितियों से बेहतर तरीके से सामंजस्य बिठा पायेंगे.’’ आर्चर की वापसी के बारे पूछे जाने पर उन्होंने कहा,‘‘ यह एक चुनौती होगी. जोफ्रा वापसी करेगा. इंग्लैंड की टीम में गेंदबाजी में कुछ बदलाव हो सकते हैं.’’

पूर्व दिग्गज ने कहा, ‘‘ ऐसा लग रहा है कि यह पिच अधिक चुनौतीपूर्ण होगी। आप अगर अच्छी बल्लेबाजी करते हैं तो इससे तालमेल बिठा लेंगे और अगर ऐसा नहीं कर सके तो हर विकेट आपके लिए चुनौतीपूर्ण होगी.’’ कोटक ने भारतीय बल्लेबाजों की तारीफ करने हुए कहा कि पंत की आक्रामक बल्लेबाजी को छोड़ कर सभी बल्लेबाजों ने जिम्मेदारी से बल्लेबाजी की और टीम इस दौरान चार रन प्रति ओवर के औसत से रन बनाने में सफल रही.”

Contact: satyam.sengar@nw18.com

homecricket

क्या लॉर्ड्स में कम रन बनेंगे? गेंदबाजों के लिए होगी कारगर



Source link