Last Updated:
भारतीय स्पिनर दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) आईसीसी महिला टी20आई रैंकिंग (ICC Women’s T20I Ranking) में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. वह पहले नंबर पर आने से सिर्फ 1 कदम दूर है.
आईसीसी ने वूमेंस टी20 क्रिकेट की रैंकिंग जारी कर दी है.
दीप्ति पिछले छह वर्षों में अधिकांश समय टी20I गेंदबाजों की शीर्ष 10 रैंकिंग में रही हैं. लेकिन 27 साल की दीप्ति कभी भी पहले स्थान पर नहीं पहुंची. उन्होंने हाल के दिनों में शानदार प्रदर्शन किया है.” टी20आई रैंकिंग की नई अपडेट में दीप्ति ने एक स्थान का लाभ उठाया है और ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज एनाबेल सदरलैंड को पछाड़कर दूसरा स्थान हासिल कर लिया है. दाएं हाथ की यह गेंदबाज अब रैंकिंग में शीर्ष पर मौजूद पाकिस्तान की सादिया इकबाल से केवल आठ रेटिंग अंक पीछे हैं.
इंग्लैंड के कई गेंदबाजों ने भी लंदन के प्रतिष्ठित मैदान पर पांच रन की मामूली जीत के बाद रैंकिंग में सुधार किया है. तेज गेंदबाज इस्सी वोंग (तीन पायदान ऊपर चढ़कर 57वें स्थान पर) और लॉरेन फाइलर (21 पायदान ऊपर चढ़कर 68वें स्थान पर) दो सबसे बड़ी छलांग लगाने वाली गेंदबाज हैं, जबकि तेज गेंदबाज लॉरेन बेल रैंकिंग में चौथे स्थान पर बनी हुई हैं.
Contact: satyam.sengar@nw18.com