सतना के कोलगवां थाना क्षेत्र के कृपालपुर स्थित हरिजन बस्ती में मंगलवार शाम प्रधान आरक्षक जगमोहन चौधरी (60) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह एसपी ऑफिस स्थित वायरलेस शाखा में ऑपरेटर के पद पर पदस्थ थे।
.
मंगलवार शाम करीब 4 बजे जब उनकी पत्नी किराना लेने बाहर गई थीं, उसी दौरान मोहल्लेवालों ने देखा कि जगमोहन घर के बाहर बेहोशी की हालत में गिरे हुए हैं। पड़ोसियों ने परिजनों को सूचना दी और उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस जांच में जुटी, पोस्टमॉर्टम से होगा कारण स्पष्ट कोलगवां थाना पुलिस ने मौके का मुआयना किया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। अधिकारियों का कहना है कि मौत के कारणों का पता रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा।