ड्राइवर-अटेंडर को दो महीने से नहीं मिला वेतन: संचालक बोले- फोन-ईमेल का नहीं मिल रहा जवाब, 10 जुलाई तक भुगतान नहीं हुआ तो बंद होंगी सीएम राइज स्कूलों की बसें – Neemuch News

ड्राइवर-अटेंडर को दो महीने से नहीं मिला वेतन:  संचालक बोले- फोन-ईमेल का नहीं मिल रहा जवाब, 10 जुलाई तक भुगतान नहीं हुआ तो बंद होंगी सीएम राइज स्कूलों की बसें – Neemuch News



भुगतान नहीं मिला तो 11 जुलाई से बंद होंगी सीएम राइज स्कूलों की बसें

सीएम राइज स्कूलों में बच्चों के लिए चलाई जा रही बस सेवा अब बंद होने की कगार पर है। मध्य प्रदेश में इस सेवा के लिए अनुबंधित 1200 से अधिक बसों में से अधिकांश के संचालक हड़ताल की तैयारी में हैं। खासतौर पर नीमच जिले की 50 से ज्यादा बसें 11 जुलाई से बंद ह

.

कंपनी ने नहीं किया भुगतान

बसों का संचालन कर रही भोपाल की समाया स्कूल बस ट्रांसपोर्टेशन कंपनी ने अप्रैल 2025 से अब तक कोई भुगतान नहीं किया है। न बस मालिकों को पैसा मिला और न ही ड्राइवरों और अटेंडरों को पिछले दो महीने से वेतन। कंपनी से बार-बार संपर्क करने के बाद भी सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है, अब तो फोन और ईमेल का जवाब तक नहीं दिया जा रहा।

कलेक्टर कार्यालय पहुंचे बस संचालक

नीमच जिले के कई बस संचालक और ड्राइवर मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और अपनी परेशानी जिला शिक्षा अधिकारी को बताई। उन्होंने कहा कि अब डीजल भराना, गाड़ियों की मरम्मत और स्टाफ को वेतन देना संभव नहीं है।

कंपनी के डायरेक्टर्स जेल में

संचालकों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि समाया कंपनी के डायरेक्टरों पर धोखाधड़ी और अनियमितता के आरोप हैं, और कोर्ट के आदेश पर उन्हें जेल भेजा गया है। अब कंपनी का संचालन और संपर्क पूरी तरह बंद जैसा हो गया है।

चेतावनी: बसें कलेक्टर ऑफिस में खड़ी करेंगे

प्रदेश के उज्जैन संभाग सहित अन्य जिलों के बस संचालकों ने चेतावनी दी है कि यदि 10 जुलाई तक भुगतान नहीं हुआ, तो वे अपनी बसें कलेक्टर कार्यालय परिसर में खड़ी कर देंगे। इससे सीएम राइज स्कूलों की बस सेवा पूरी तरह से ठप हो जाएगी।

जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ता प्रशासन

नीमच के जिला शिक्षा अधिकारी एसएम मांगरिया ने कहा कि बस संचालकों ने अपनी समस्याएं सामने रखी हैं, लेकिन अनुबंध भोपाल स्तर से हुआ है, इसलिए स्थानीय प्रशासन का सीधा हस्तक्षेप संभव नहीं है। हालांकि वे मामला भोपाल स्तर पर उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाएंगे।



Source link