उफनते नाले में बाइक समेत बह गया युवक, VIDEO: तैरकर बचाई जान; शिवपुरी में रपटे को पार करने की कोशिश में हादसा – Shivpuri News

उफनते नाले में बाइक समेत बह गया युवक, VIDEO:  तैरकर बचाई जान; शिवपुरी में रपटे को पार करने की कोशिश में हादसा – Shivpuri News



वीडियो में 3 युवक बाइक लेकर उफनते नाले को पार करने की कोशिश करते नजर आए।

शिवपुरी के पोहरी अनुविभाग के गूगरीपुरा गांव में मंगलवार शाम को तीन युवक बाइक लेकर उफनते नाले को पार करने की कोशिश कर रहे थे। तेज बहाव के कारण एक युवक बाइक समेत बह गया। युवक को तैरना आता था, जिससे उसकी जान बच गई। मौके पर मौजूद एक व्यक्ति ने घटना का वी

.

जिले में इस साल बारिश का आंकड़ा पिछले साल की तुलना में 1.6 गुना ज्यादा है। 1 जून से 8 जुलाई तक 17.5 इंच औसत बारिश दर्ज की गई है। पिछले साल इसी अवधि में 11 इंच बारिश हुई थी। भू-अभिलेख अधीक्षक के अनुसार, जिले की सामान्य औसत बारिश 32 इंच है।

जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में रिकॉर्ड बारिश- नरवर में सबसे अधिक 25.7 इंच, करैरा में 21.9 इंच, खनियाधाना में 18.3 इंच, बदरवास में 17.9 इंच, पोहरी में 17.7 इंच, कोलारस में 16.2 इंच, पिछोर में 15.2 इंच तथा शिवपुरी और बैराड़ में 14.1-14.1 इंच बारिश दर्ज की गई है। भारी बारिश के कारण जिले के अधिकतर इलाकों में नदी-नाले उफान पर हैं। प्रशासन लगातार अलर्ट जारी कर रहा है। लोगों से अपील की गई है कि वे बारिश के मौसम में जोखिम न लें और सुरक्षित रास्तों का उपयोग करें।



Source link