सीधी जिले के गोपालपुर गांव में घटिया सड़क निर्माण का विरोध करने वाले व्यक्ति को धमकी दी गई है। दरअसल, रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र के गोपालपुर में गिरिजा प्रसाद दुबे ने सड़क और नाली निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल का विरोध किया था।
.
सरपंच के रिश्तेदारों ने की गाली-गलौज
इस पर सरपंच के रिश्तेदार महीप सिंह और अंशुमान सिंह ने गिरिजा प्रसाद को एक दुकान में घेर लिया। दोनों ने उनके साथ गाली-गलौज की और लाठी से हमला करने की कोशिश की। मौके पर मौजूद ग्रामीण रविंद्र पनिका और लालू कोरी ने बीच-बचाव कर किया।
वहीं पर मौजूद किसी ग्रामीण ने घटना का वीडियो बना लिया। यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। इस घटना से गांव में तनाव का माहौल है।
थाना प्रभारी रामपुर नैकिन सुधांशु तिवारी ने बताया कि बुधवार को शिकायत मिलते ही कार्रवाई शुरू कर दी गई है। आरोपी महीप सिंह और अंशुमान सिंह को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।