मंडला में बुधवार शाम अतिक्रमण और अव्यवस्थित पार्किंग के खिलाफ कार्रवाई की गई। एसडीएम सोनल सिडाम और एसडीओपी पीयूष मिश्रा के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया। इसमें पुलिस, यातायात, राजस्व विभाग और नगर पालिका की टीमें शामिल थीं।
.
यह कार्रवाई मंडला के मुख्य बाजार रेड क्रॉस चौक, बड़ चौराहा, चिलमन चौक और उदय चौक पर की गई। टीम ने सड़क पर खड़े वाहनों, ठेलों और अन्य सामान को हटाया। यातायात पुलिस ने 3 ऑटो चालकों से 1500 रुपए और 7 बाइक चालकों से 3500 रुपए का जुर्माना वसूला।
कोतवाली पुलिस ने सार्वजनिक अव्यवस्था फैलाने वाले 40 लोगों के खिलाफ पुलिस एक्ट की धारा 34 के तहत कार्रवाई की। नगर पालिका ने 9 चालान काटे और 2500 रुपए का जुर्माना वसूला।
प्रशासन का कहना है कि शहर में यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। नागरिकों से अपील की गई है कि वे निर्धारित स्थानों पर ही वाहन पार्क करें और सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण न करें।

