आज रात 10 बजे खुलेंगे बान-सुजारा बांध के 9 गेट: टीकमगढ़ की धसान नदी का जलस्तर 10 फीट तक बढ़ेगा – Tikamgarh News

आज रात 10 बजे खुलेंगे बान-सुजारा बांध के 9 गेट:  टीकमगढ़ की धसान नदी का जलस्तर 10 फीट तक बढ़ेगा – Tikamgarh News


टीकमगढ़ में हो रही लगातार बारिश के कारण धसान नदी का जलस्तर बढ़ रहा है। बान सुजारा बांध के 9 गेट आज रात 10 बजे खोले जाएंगे। बानसुजारा परियोजना के एसडीओ आरएस शेजवार ने यह जानकारी दी।

.

वर्तमान में बांध के 2 गेट खुले हैं। बांध की सुरक्षा को देखते हुए 7 और गेट खोले जाएंगे। प्रत्येक गेट 0.5 मीटर तक खोला जाएगा। इससे नदी में 540 घन मीटर प्रति सेकंड पानी छोड़ा जाएगा।

बांध से पानी छोड़ने के बाद धसान नदी का जलस्तर 8 से 10 फुट तक बढ़ने की संभावना है। प्रशासन ने लोगों से नदी क्षेत्र से दूर रहने की अपील की है। स्थानीय प्रशासन को जलस्तर बढ़ने से संबंधित सभी जरूरी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके पहले सोमवार रात 2 बजे बांध के 7 गेट खोलकर पानी छोड़ा गया था।



Source link