बारिश में 30 साल पुराने स्कूल का छज्जा गिरा: गनीमत है स्कूल की छुट्‌टी होने के बाद हुआ हादसा, शहडोल के विजहा गांव की घटना – Shahdol News

बारिश में 30 साल पुराने स्कूल का छज्जा गिरा:  गनीमत है स्कूल की छुट्‌टी होने के बाद हुआ हादसा, शहडोल के विजहा गांव की घटना – Shahdol News


शहडोल जिले के विजहा गांव में बारिश के कारण 30 साल पुराने प्राथमिक स्कूल का छज्जा गिर गया। गनीमत है कि छुट्टी होने के कारण स्कूल में कोई बच्चा नहीं था।

.

शिक्षकों और ग्रामीणों के अनुसार, स्कूल भवन काफी समय से खराब स्थिति में है। बारिश में छत से पानी टपकता है। दीवारों में कई जगह दरारें हैं। भवन की नींव भी कमजोर हो चुकी है।

शिक्षिका ने बताया कि जर्जर भवन की शिकायत कई बार विभाग को दी गई है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। बारिश के दौरान बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती है।

ग्राम पंचायत के सरपंच ने प्रशासन की लापरवाही पर नाराजगी जताई है। उन्होंने नए भवन के निर्माण की मांग की है। हादसे के बाद बच्चों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कर दिया गया है।



Source link