गुरुवार को ही गुरुपूर्णिमा का पर्व, लोगों को हो सकती है परेशानी।
छिंदवाड़ा में गुरुवार यानी आज से बसों का संचालन ठप हो गया। शहर के बस ऑपरेटरों ने बुधवार शाम सामूहिक हड़ताल का ऐलान किया। उनका कहना है कि शहर में बस स्टॉपेज तय न होने के बावजूद यातायात विभाग जुर्माना लगा रहा है, जिससे यात्रियों और ऑपरेटरों दोनों को पर
.
बुधवार को एसडीएम सुधीर जैन की अध्यक्षता में बस ऑपरेटरों के साथ बैठक हुई, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। इसके बाद ऑपरेटरों ने 10 जुलाई से हड़ताल का फैसला लिया।
क्यों भड़के बस ऑपरेटर? शहर के भीतर अब तक बसें मुख्य सड़कों पर यात्रियों के इशारे पर रुकती थीं, क्योंकि कोई अधिकृत स्टॉप नहीं था। लेकिन हाल ही में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक के बाद कलेक्टर के निर्देश पर आरटीओ और ट्रैफिक विभाग ने बस स्टॉपिंग पर जुर्माना लगाना शुरू कर दिया। ऑपरेटरों का तर्क है कि जब तक अधिकृत स्टॉप तय नहीं होता, तब तक जुर्माना अनुचित है।
गुरुपूर्णिमा पर बढ़ेगी परेशानी गुरुवार को ही गुरुपूर्णिमा का पर्व है, और सौसर के जामसावरी मंदिर, सिमरिया हनुमान मंदिर और रामेश्वरम धाम जैसे धार्मिक स्थलों पर हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए जाते हैं। हड़ताल के चलते भक्तों को आवाजाही में दिक्कत हो सकती है।
बस ऑपरेटरों की मांगें
- शहर में कम से कम एक अधिकृत बस स्टॉप तय किया जाए
- बिना वैकल्पिक व्यवस्था के जुर्माना लगाना बंद किया जाए
- जनहित में निर्णय लिए जाएं, वरना हड़ताल जारी रहेगी
बस एसोसिएशन के संरक्षक सेवक यादव, राजेश मिगलानी, अजीत पटेल, अमरीश शुक्ला और विमल शर्मा ने कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं होतीं, बसों का संचालन बंद रहेगा।