IND vs ENG Lord’s Test Day 2: भारत और इंग्लैंड के लॉर्ड्स में जारी टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है. इंग्लैंड को 387 रन पर आउट करने के बाद स्टंप्स तक भारत ने तीन विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाए लिए हैं. केएल राहुल 53 रन और ऋषभ पंत 19 रन बनाकर नाबाद हैं. इससे पहले जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड की बैटिंग लाइनअप को तहस-नहस करते हुए ऐतिहासिक पंजा खोला. उन्होंने 5 विकेट लिए और इसके साथ ही विदेश में टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा (13 बार) 5 विकेट हॉल लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए. इस मामले में उन्होंने कपिल देव (12 बार) का रिकॉर्ड तोड़ा.